मथुरा: थाना प्रभारी और मुंशी की प्रताड़ना से तंग आकर सिपाही ने काटी हाथ की नस, SP ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एक सिपाही ने अपने अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। दरअसल, पीड़ित सिपाही मथुरा जिले में तैनात है। उसका कहना है कि थाना प्रभारी, मुंशी और उसका एक हमराह उससे हमेशा ही अभद्र व्यवहार करते हैं। जिस वजह से उसने अपने हाथ की नस काट ली। सिपाही की हालत देखते ही उसके पास में रह रहे एक अन्य सिपाही ने थाने में सूचना दी। सिपाही को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर है। मामले में एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।


ये है मामला

अमर उजाला अखबार की खबर की मानें तो रिंकू पुत्र राणा सिंह निवासी खानपुर जिला झज्झर हरियाणा 2018 उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही है। उसकी तैनाती गोवर्धन थाने में चल रही है। बुधवार को सिपाही रिंकू ने कोतवाल व विभागीय उत्पीड़न के चलते निजी आवास पर जाकर हाथ की नस काट कर आत्महत्या की कोशिश की। पास में रह रहे साथी सिपाही अनुज ने इसकी सूचना थाने में दी, पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया।


ऑडियो हुआ वायरल

सिपाही ने आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, मुंशी पंकज यादव, हमराह विजेंद्र सिंह अक्सर अभद्र व्यवहार करते रहते हैं। सिपाही और मुंशी के बीच वार्तालाप का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें मुंशी, सिपाही रिंकू से नौकरी न करने की लिख देने जैसी बात कर रहा है। सिपाही को बेहोशी की हालात में मथुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिपाही की अभी शादी नहीं हुई है और पुलिस ने परिवार के सदस्यों को सूचना दे दी है।


Also read: लखनऊ: अलकायदा आतंकियों का साथी शकील गिरफ्तार, विरोध में वर्ग विशेष ने मीडियाकर्मियों पर बोला हमला, बंधक बनाने का प्रयास


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )