बरेली: ऑटों से जा रहीं लड़कियों को देख सिपाहियों ने की हूटिंग, दारोगा ने रोका तो बोले- रौब मत झाड़ो, हम भी वर्दी वाले हैं

जहां एक तरफ यूपी पुलिस के सिपाही दिन रात एक करके लोगों की मदद कर रही है, वहीं दूसरी तरफ चंद सिपाही उनकी मेहनत पर पलीता लगाते दिख रहे हैं। मामला बरेली जिले का है, जहां पहले तो दो सिपाही एक लड़की को देख बीच रास्ते हूटिंग करने लगे, जिस कर वहां मौजूद दारोगा ने उन्हें जब टोका तो दोनों भड़क गए। दोनों ऐंठ कर दारोगा से बोले कि हम भी वर्दी वाले ही है। मामला बढ़ने पर बिथरी थाना पुलिस वहां पहुंच गई। दोनों सिपाहियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। उसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई हैं।


दारोगा से की बदसलूकी

हिंदुस्तान अखबार की खबर के मुताबिक, बरेली के बिथरी चैनपुर थाने के सिपाही जगदीश और निकुंज शुक्रवार देर रात पीलीभीत बाईपास पर बाइक से घूम रहे थे। सुरेश शर्मा नगर के पास एक होटल में उन्होंने खाना खाया। चौराहे से आगे डेंटल कालेज को जाने वाले रोड की ओर से आटो से जा रही एक लड़की को देखकर सीटी मारने लगे। उस पर कमेंट करने लगे। चौकी इंचार्ज जगतपुर अनिल कुमार ने सिविल ड्रेस में सिपाहियों को रोक लिया। पूछा कि लड़की से अभद्रता क्यों कर रहे थे। जिस पर दोनों सिपाही दरोगा पर ऐंठ गये। बोले हम भी पुलिस से हैं, हमारे पास भी वर्दी है। बिथरी थाने में पोस्टिंग है।


छीना दारोगा का मोबाइल

जिस पर दरोगा ने कहा कि पुलिस में हो तो लड़की छेड़ोगे। मामला बढ़ने पर दोनों सिपाहियों ने दारोगा का मोबाइल छीन लिया, हेडफोन तोड़ दिया। विवाद बढ़ता देख भीड़ इकट्ठा हो गई। पीरआवी पहुंची। दोनों सिपाहियों ने बवाल और हंगामा शुरू कर दिया। बवाल बढ़ने पर दोनों सिपाहियों को बारादरी थाने लाया गया। थाने पर भी उन्होंने खासा हंगामा किया। दरोगा अनिल कुमार को लेकर गाली गलौज भी की। इंस्पेक्टर बिथरी को इसकी सूचना दी गई। फिलहाल दोनों के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को भेजी गई है। जल्द इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो सकती है।


Also Read: UP चुनाव से पहले पूर्वांचल दहलाने की बड़ी साजिश का मऊ में भंडाफोड़, रूबीना समेत 3 महिलाएं व तनवीर समेत 6 पुरूष गिरफ्तार, भारी तादाद में अवैध असलहे बरामद


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )