जहां एक तरफ यूपी पुलिस प्रशासन पूरी मेहनत के साथ अपराधियों के ऑपरेशन क्लीन में जुटी हुई है, वहीँ बावजूद इसके बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो पुलिसकर्मियों पर हमले करने लगे हैं. ताजा मामला मुज़फ्फरनगर (muzaffarnagar) का है, जहां एक दारोगा को गोली मार कर बदमाश अपने साथी को छुड़ा कर फरार हो गए. ख़ास बात ये है कि आज ही नवीन एसएसपी अभिषेक यादव ने जिले का कार्यभार संभाला था.
पुलिस टीम पर पहले फेंका था मिर्ची पाउडर
आपको बता दें कि पुलिस टीम मुजफ्फरनगर (muzaffarnagar) के थाना मंसूरपुर के गांव जोहरा निवासी बदमाश रोहित उर्फ चंदू पुत्र नेपाल सिंह को लेकर दारोगा दुर्ग विजय सिंह के नेतृत्व में पेशी मुजफ्फरनगर में करा कर वापस लौट रही थी. दोपहर पुलिस पार्टी गांव सलारपुर के एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके. पुलिस पार्टी पर बदमाशों ने मिर्ची पाउडर फेंक दिया.
थोड़ा सम्भल कर एसआई दुर्ग विजय सिंह ने बदमाशों का विरोध करना शुरू किया तो बदमाशों ने उन्हें सीधे गोली मार दी. गोली पेट में लगते ही वहीं पर गिर पड़े बदमाश अपने साथी को छुड़ाकर मौके से फरार हो गए. खबर सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
लोगों में होने लगी ये चर्चा
ख़ास बात यह है कि आज ही आईपीएस अभिषेक यादव ने मुजफ्फरनगर (muzaffarnagar) एसएसपी पद का कार्यभार संभाला. अब लोगों में ये चर्चा है कि उनके पहले दिन ही बदमाशों ने एक दारोगा को गोली मार कर एसएसपी का स्वागत किया तो अब आगे पता नहीं क्या होगा?
Also Read : ASI की बेटी पर आया सिपाही का दिल, लेकर हुआ रफूचक्कर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )