भ्रष्टाचार और खनन व्यापारी की मौत के मामले में फंसे महोबा के निलंबित एसपी मणिलाल पाटीदार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। दरअसल, अब सीएम योगी से मंजूरी मिलने के बाद यूपी पुलिस के डीजीपी ने निलंबित आईपीएस की सम्पत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है। इसके लिए डीजीपी ने टीम भी गठित कर दी है। अब जल्द है आईपीएस की सभी संपत्तियों की प्रॉपर्टी को कुर्क कर दिया जाएगा।
डीजीपी ने कहा ये
जानकारी के मुताबिक, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने संबंधित अधिकारियों को निलंबित आईपीएस की सम्पत्ति कुर्क करने निर्देश दे दिए हैं। इस मामले में गठित एसआईटी ने पाटीदार को अपनी बात रखने का मौका दिया, लेकिन वह न तो हाजिर हुए और न ही सरेंडर किया। अब उनके खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट लेकर कुर्की की तैयारी है।
बता दें कि महोबा के निलंबित एसपी मणिलाल पाटीदार की ओर से 2020 में गृह विभाग को दिए गए अचल संपत्ति के ब्यौरे के अनुसार, गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में उनकी अचल संपत्ति पर चाय की दुकान खुली है। यह उनके पिता ने दिलाई थी। इससे होने वाली कमाई का आधा हिस्सा पाटीदार को मिलता है। 82 का नोटिस देने के बाद भी पाटीदार हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति कुर्क की जा सकती है। इसके लिए महोबा के जिला जज को अहमदाबाद के जिला मजिस्ट्रेट को निर्धारित प्रारूप में निर्देश देने पड़ेंगे।
अभी तक है फरार
महोबा में बीते 8 सितंबर को कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर अपनी ही कार में गोली लगने से घायल हालात में मिले थे। उन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 11 सितंबर को उनकी मौत हो गई थी। इस घटना से एक दिन पहले कारोबारी ने एक वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसमें उन्होंने महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर 5 लाख रुपए महीने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इसके बाद से निलंबित एसपी फरार चल रहे हैं। जिसके तलाश में टीमें लगीं हुईं हैं।
Also Read: सलाखों के पीछे से चीखते रहे अर्नब, मुझे मारा गया- मुझे मारा गया, पुलिस ने दबाई आवाज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )