यूपी: पुलिसकर्मियों को न हो कोरोना, DGP ने लिया बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश में लगातार यूपी पुलिस के जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। जिसकी वजह से डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी काफी चिंतित है। इसी के चलते उन्होंने कोविड केयर सेंटर बनाने के आदेश दिए हैं। डीजीपी ने साफ तौर पर कहा है कि, पुलिस लाइन, थाना, कोतवाली , चौकी,पीएसी वाहनी, जीआरपी,  विजलेंस और सीबीसीआईडी के सेक्टर ऑफिस में कोविड केयर सेंटर खोले जाएं। जहां लगातार पुलिसकर्मियों की टेस्टिंग की जाए।


दिए ये निर्देश

दरअसल, यूपी में पुलिस के जवान लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित निकल रहे हैं। इसी के चलते डीजीपी एचसी अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों एवं अग्रिम पंक्ति में कार्यरत पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने अपने आदेश में ये साफ कहा है कि ऐसे सभी पुलिस कर्मी जो बाहर से अवकाश अथवा ड्यूटी से वापस आ रहे हैं, उन्हें कोविड केयर सेंटर पर जांच के बाद ही अंदर आने और कार्य करने की अनुमति प्रदान की जाएगी।


Also Read: ट्विटर पर महिला के लिए लिखीं घटिया बातें, चंद्रशेखर रावण पर कार्रवाई के लिए महिला आयोग ने DGP को लिखा पत्र


इसके साथ ही कोविड केयर सेंटर पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगेगी। वहीं इस सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त पुलिसकर्मियों को ही तैनात किया जाएगा। जहां ऐसे पुलिसकर्मी नहीं होंगे उनको पहले कोविड वार्ड में ट्रेनिंग दी जाएगी उसके बाद ही उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी। जो पुलिसकर्मी यहां तैनात रहेंगे उनको अपनी भी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना होगा। जिसके लिए PPE किट पहनना अनिवार्य है।


पुलिस लाइन में अंदर ही मिले सामान

इसके साथ ही डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि पुलिस लाइन और पुलिस कॉलोनियों में सब्जी, फल, दूध व अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था परिसर के भीतर ही सुनिश्चित कराई जाए और प्रवेश के लिए केवल एक गेट ही खोला जाए। ताकि पुलिसकर्मियों को बार बार किसी काम के लिए बाहर जाना ना पड़े।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )