UP Police के मुख्यालय पर DGP ने किया ध्वजारोहण, कोरोना काल में शहीद पुलिसकर्मियों को किया याद

यूपी की राजधानी लखनऊ के पुलिस महकमे में भी हर जगह की तरह धूमधाम से देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी मुकुल गोयल ने मुख्यालय पर ध्वजारोहण कर सलामी दी. ध्वजारोहण के बाद डीजीपी ने उन पुलिसकर्मियों को याद किया, जिन्होंने कोरोना काल के समय अपनी जान गंवाई थी. कार्यक्रम में डीजीपी मुकुल गोयल ने कई पुलिसकर्मियों को गोल्ड, सिल्वर और प्लेटिनम डिस्क से सम्मानित किया. इस दौरान एडीजी लां एंड आर्डर प्रशांत कुमार सहित तमाम अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे.


कोरोना में शहीद पुलिसकर्मियों को किया याद

जानकारी के मुताबिक, ध्वजारोहण के बाद डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा, देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मैं आप सब को एवं प्रदेश के सभी पुलिसजनों को हार्दिक बधाई देता हूं. इस अवसर पर 9 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक, चार पुलिसकर्मी को विशेष सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक, 73 पुलिसकर्मी को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक, 952 पुलिस कार्मिकों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक और 764 पुलिसकर्मी को उत्कृष्ट सेवा पदक से अलंकृत किया गया है. 42 पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक के चिन्ह प्रदान किए गए. इन सभी कार्मिकों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई.


डीजीपी आगे बोले कि आज का दिन आजादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों को याद करने का दिन है. आज का दिन हमारे जीवन मे देश भक्ति का संचार करता है. पिछले एक वर्ष का समय हम सबके लिए चुनौती पूर्ण रहा है. इस दौरान यूपी पुलिस सहायता के लिए तत्पर रही है. कोरोना के दौरान नियमों का अनुपालन कराया गया. समाज के कमजोर वर्गों महिला बच्चों की सेवा कर मिसाल पेश की गई. इस दौरान 182 पुलिसकर्मियों ने प्राणों की आहूति दी है. उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं.


विधानसभा को बताया चुनौती

आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे अपराध की प्रवृत्ति बदल रही है. यूपी फॉरेंसिक साइंस विश्व विद्यालय की नींव राजधानी में रखी गई. लखनऊ में गौतम बुद्ध नगर में साइबर क्राइम थाने बनाए गए. जनपद बदायू में महिला पीएसी का गठन किया जाएगा. प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क बनाए गए पिंक बूथ बनाए गए. प्रदेश में गैंगेस्टर अधिनियम के अंतर्गत 1800 करोड़ से ज्यादा जमीन को खाली कराने व ध्वस्तीकरण की कार्यवाई की गई. आगामी विधानसभा चुनाव हमारे लिए बड़ी चुनौती है. इससे पहले पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराए गए.


Also Read: UP: लगातार दूसरी बार IPS अजय साहनी को मिलेगा वीरता पुरस्कार, DGP के अलावा CM योगी भी कर चुके हैं सम्मानित


Also read: यूपी: IPS अजय साहनी समेत 9 पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार, नोएडा CP समेत 4 को राष्ट्रपति पदक, 73 को मिलेगा पुलिस मेडल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )