DGP कार्यालय में तैनात IPS कुंतल किशोर समेत 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

राजधानी लखनऊ स्थित डीजीपी कार्यालय में तैनात एसपी कुंतल किशोर समेत छह पुुलिसकर्मियों और दो अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि यह केस हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। वहीं इस केस की जांच सुल्तानपुर पुलिस करेगी।

 

वकील को किडनैप कर मारपीट करने का मामला 

बता दें कि मुसाफिरखाना क्षेत्र के गांव अजियाउर देवी मजरे ऊंचगांव के रहने वाले अधिवक्ता राघवेंद्र द्विवेदी की पत्नी सुमन (ग्राम प्रधान) ने पिछले दिनों हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

 

Also Read : अब यूपी पुलिस को नहीं लेना पड़ेगा ATS का सहारा, डीजीपी ने तैयार की ‘स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम’

इस याचिका में कहा गया था कि मुसाफिरखाना कोतवाली व अलीगंज चौकी पुलिस ने फरवरी माह में उनके पति को किडनैप कर लिया। एनकाउंटर की साजिश विफल होने पर पुलिस कर्मियों ने उनके पति पर जानलेवा हमला करते हुए जमकर पिटाई की।

 

Also Read : नोएडा: दारोगा की पत्नी का बलात्कार कर फरार हुआ सिपाही, आरोपी को खोजने में जुटी पुलिस

 

इस मामले जांच के बाद कोर्ट ने पिछले दिनों अमेठी के तत्कालीन एसपी कुंतल किशोर गहलोत, मुसाफिरखाना कोतवाल रहे पारसनाथ सिंह व अलीगंज चौकी इंचार्ज रहे दिनेश सिंह और मुसाफिरखाना के सिपाही सूर्यप्रकाश, पुष्पराज, देवेश कुमार और ऋषिराज के साथ ही उस जीप मालिक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )