ग़ाज़ीपुर सिपाही मौत मामला: सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मृतक सिपाही सुरेश वत्स के परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा

गाज़ीपुर से पीएम नरेन्द्र मोदी जनसभा कर लौट चुके थे और उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी वापस लौट रहे थे. इसी दौरान दोपहर 3 बजे के करीब गाजीपुर के नोनहरा थानाक्षेत्र के अटवा मोड़ पर निषाद पार्टी की ओर से आरक्षण को लेकर प्रदर्शन और सड़क जाम किया गया था. वायरलेस पर इसकी सूचना मिली तो पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंच गए. प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश के दौरान वो किसी बात पर उग्र हो गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दिया. पुलिस वालों पर पथराव हो गया और चौकी इंचार्ज और दो सिपाही घायल हो गए.

 

Also Read: गाज़ीपुर: पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा से लौटे पुलिसकर्मियों पर पथराव, एक सिपाही की मौत

 

मृतक सिपाही  के परिवार को सीएम योगी देंगे आर्थिक सहायता

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाज़ीपुर में भीड़ द्वारा किये गए पथराव से सिपाही सुरेश वत्स की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सिपाही की पत्नी को 40 लाख रूपये एवं उसके माता-पिता को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही सिपाही की पत्नी को असाधारण पेंशन एवं सिपाही के परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित के तौर पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी दिए.

गंभीर रूप से चोट लगने के कारण सिपाही की मौत

गंभीर रूप से घायल करीमुद्दीनपुर थाने में तैनात प्रतापगढ़ के रानीगंज निवासी सुरेश प्रताप वत्स को लेकर पुलिस वाले तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे. पर ज्यादा चोट लगने के चलते वहां के डॉक्टर ने उस सिपाही को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर तत्काल डीएम जिला असपताल पहुंचे. बता दें कि अटवा मोड़ पर प्रदर्शनकारी डटे रहे और इसी दौरान वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया.

 

Also Read: IIT के टॉप छात्रों का सहारा लेकर ममता बनर्जी को परास्त करेगी भाजपा

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )