गाज़ीपुर सिपाही मौत मामले में आया नया मोड़, अब पुलिस पर लगे ये संगीन आरोप

गौरतलब है कि यूपी के गाज़ीपुर में पीएम नरेन्द्र मोदी की जनसभा के दौरान नोनहरा थानाक्षेत्र के अटवा मोड़ पर निषाद पार्टी द्वारा आरक्षण को लेकर उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर पथराव कर दिया था. इस दौरान चौकी इंचार्ज और दो सिपाही घायल हो गए थे.

 

Also Read: गाज़ीपुर: पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा से लौटे पुलिसकर्मियों पर पथराव, एक सिपाही की मौत

 

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

ग़ाज़ीपुर में निषाद पार्टी के द्वारा हुए पथराव में कांस्टेबल सुरेश वत्स की हत्या के मामले में पुलिस अभी भी मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार गांवों में दबिश दे रही है. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि तलाशी के दौरान पुलिस महिलाओं के साथ अभद्र तरीके का व्यवहार कर रही है, जिसको लेकर करीब 17 जाति के लोगों ने एसडीएम को उत्पीड़न रोकने के लिए प्रार्थनापत्र सौपा है. लोगों का आरोप है कि दबिश के नाम पर पुलिस जाति के आधार पर निर्दोष लोगों और परिजनों का उत्पीड़न कर रही है, जिसको लेकर निषाद और बिंद समाज समेत तकरीबन करीब 17 जाति के लोगों ने एसडीएम को उत्पीड़न रोकने के लिए प्रार्थनापत्र सौपा. ग्रामीणों  की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, लेकिन निर्दोष और आम लोगों को परेशान न किया जाए.

 

Also Read: ग़ाज़ीपुर सिपाही मौत मामला: सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मृतक सिपाही सुरेश वत्स के परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा

 

एसडीएम ने कहा उचित कार्रवाई हो

इस मामले में एसडीएम ने उचित कार्रवाई करने की बात कही है. 30 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एडीजी रेंज वाराणसी पीवी रामास्वामी ने कहा था कि निर्दोषों लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अब ग्रामीणों के लगाए आरोपों के बाद पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मृतक कांस्टेबल सुरेश वत्स के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे.

 

Also Read: शाहजहांपुर: पुलिस की पिटाई से मौत मामले में आरोपी कांस्टेबल गौरव और हैदर निलंबित

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )