भारतीय वायुसेना प्रमुख धनोआ बोले- हमारा काम था लक्ष्य भेदना, लाशें गिनना नहीं

भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने पहली बार एयर स्ट्राइक को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमले में कितने लोग मारे गए, ये गिनना एयरफोर्स का काम नहीं है, ये सरकार का काम है और इसका आंकड़ा सरकार ही देगी। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमारा काम लक्ष्य भेदना था, लाशें गिनना नहीं।


वायुसेना प्रमुख बोले- जंगलों पर बम गिराए होते तो जवाब नहीं देता पाक

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर नापाक हरकत का जवाब देने की ताकत रखती है। वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में अपने टारगेट को भेदा, जो हमारा काम था।


Also Read: सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, PM मोदी और भारतीय सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप


उन्होंने कहा कि एयरफोर्स का काम यह बताना नहीं है कि जमीन पर कितने लोग थे। हमारे पास कितने लोग मारे गए इसकी कोई जानकारी नहीं है। कितने लोग मारे गए ये इस बात पर निर्भर करता है कि उस वक्त वहां कितने लोग मौजूद थे। भारत सरकार इसपर ज्यादा बेहतर तरीके से बता सकती है।


Also Read: शहीदों के परिजनों की मदद के लिए चैरिटी शो का आयोजन, नोटों की हुई बारिश


वहीं, इस दौरान पाकिस्तान के किसी तरह का नुकसान न होने के दावे को लेकर पूछे गए सवाल पर एयरफोर्स चीफ ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने बता दिया कि निशाना क्या था। अगर हम (एयरफोर्स) एक लक्ष्य को निशाना बनाने की योजना बनाते हैं तो उसे पूरा भी करते हैं। वरना वे (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान) जवाब क्यों देंगे, अगर एयरफोर्स ने जंगलों में बम गिराए होते तो पाक ने जवाब नहीं दिया होता।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )