UP: इंस्पेक्टर पत्नी से फोन पर बोला- क्या करूं कप्तान छुट्टी नहीं दे रहे हैं तो क्या गोली मार लूं, फिर कनपटी से सटाकर कर दी फायरिगं

पुलिस विभाग में काम का दबाव हो या जरुरत के समय अवकाश न मिल पाना उत्तर प्रदेश पुलिस में पुलिसकर्मियों के सुसाइड के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला फर्रुखाबाद से आ रहा है. जहां अवकाश न मिलने पर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह (Inspector Pradeep Kumar Singh) ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद पर गोली चला ली. सूचना पर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए. उन्होंने अवकाश न मिलने की बात से इनकार किया है. इंस्पेक्टर को तीन दिन का अवकाश देकर घर भेज दिया गया है. मामले की जांच सीओ को दी गई है.


माँ बीमार, पत्नी छुट्टी लेने को बोल रही थी

हिंदी समाचारपत्र अमर उजाला की खबर के मुताबिक़ राजेपुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे थाना परिसर स्थित आवास में खाना खा रहे थे तभी उनकी पत्नी का फोन आया वह बात करते हुए आवास से बाहर आ गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंस्पेक्टर की फोन पर पत्नी से बात हो रही थी. वह काफी गुस्से में थे. उन्होंने कहा, क्या करूं कप्तान छुट्टी नहीं दे रहे हैं तो क्या गोली मार लूं. यह कहते हुए वह कमरे में गए और अंदर से एक 315 बोर का कट्टा निकाल लाए. कट्टे को कनपटी पर रखकर फायर करने ही वाले थे कि पास खड़े एक सिपाही ने उनके कट्टे वाले हाथ पर हाथ मार दिया. इससे गोली हवा में चल गई और कट्टा उनके हाथ से छूट कर गिर गया.


फायर की आवाज सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया. इस दौरान थाने के अन्य पुलिस कर्मी भी वहां पहुंच गए. उन्होंने स्थिति को संभालने का प्रयास किया. साथ ही मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी. बताया गया कि इंस्पेक्टर की मां की तबियत खराब है. इसके चलते ही उनकी पत्नी उनसे अवकाश लेने को कह रही थीं. इधर अवकाश न मिल पाने से वह परेशान थे. घटना के कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह व सीओ सुरेंद्र तिवारी भी पहुंचे. वह देर रात तक कमरा बंद कर इंस्पेक्टर से बात करते रहे. उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया गया.


Image result for फरà¥à¤°à¥à¤–ाबाद पà¥à¤²à¤¿à¤¸ अधीकà¥à¤·à¤• अनिल मिशà¥à¤°à¤¾

एसपी बोले रिवॉल्वर जमीन पर गिरने से चली गोली

बाद में तीन दिन के अवकाश पर रात को ही निजी कार से लखनऊ स्थित घर के लिए रवाना कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह की छुट्टी स्वीकृत थी. फोन पर मां की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने से वह हड़बड़ा गए थे. इसी में उनका रिवॉल्वर गिर गया और फायर हो गया. खुदकशी के प्रयास की बात गलत है. गुरुवार शाम पुलिस अधीक्षक ने फायर पिस्टल से होने की बात कही. उन्होंने तो यह भी बताया कि पिस्टल की आर्मोरर से जांच कराई गई है. रिवॉल्वर से फायर होने की पुष्टि हुई है.


कितने सुरक्षित हैं पुलिस के हथियार ?

पुलिस अधीक्षक के कथन के अनुसार यदि गिरने मात्र से सरकारी रिवॉल्वर या पिस्टल से अनचाहे ही फायर हो सकता है तो यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि पुलिस के हथियार कितने सुरक्षित हैं. दिन भर कमर में रिवाल्वर-पिस्टल लगाकर घूमने वाले पुलिस कर्मियों की जान तो हर समय जोखिम में हैं. हालांकि पुलिस अधीक्षक अब सभी असलहों की जांच कराने की बात कह रहे हैं.


Also Read: BJP विधायक के बेटे की गुंडागर्दी, चौकी इंचार्ज से बोला- जमीन पर लेटाकर मारूंगा, चारपाई पर जायेगा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )