यूपी में योगी सरकार आने के बाद सरकार तो बदल गई, लेकिन नहीं बदला है तो नेताओं का नजरिया. वो आज भी अपनी दबंगई का जलवा कायम रखना चाहते हैं. वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों और विधायकों को कर्तव्यनिष्ठा का कितना भी पाठ पढ़ा रहे हों, लेकिन उनकी दबंगई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐस ही मामला जनपद कासगंज में सामने आया है, जहां भाजपा के सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत (Devendra Singh Rajput) के बेटे यशवीर सिंह और भतीजे दुष्यंत सिंह ने चौकी इंचार्ज को धमकी देते हुए गाली गलौज की. विधायक के बेटे और भतीजे ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कराने और देख लेने तक की धमकी दे डाली.
जमीन पर लिटाकर मारने की दी धमकी
मामला सदर कोतवाली के सोरों गेट चौकी क्षेत्र का है. यहाँ दो एम्बुलेंस चालकों में हुई मारपीट के मामले को लेकर विधायक पुत्र और भतीजे ने खुलेआम सोरों गेट चैकी इंचार्ज सतेन्द्र पाल को गाली गलौज ही नहीं की बल्कि उन्हें चौकी के बाहर आने पर जमीन पर लिटकाकर मारने की धमकी भी दी और चौकी से हटाने की धमकी दी. चौकी इंचार्ज ने सतेंद्र पाल ने बताया कि दो लोग झगड़ रहे थे, जिन्हें बंद कर दिया गया. 151 में चालान कर जेल भेजे जाने की तैयारी थी. इसी बीच इन्हें छोड़ने के लिए दबाव बनाया जाने लगा.
चारपाई पर लेटकर जाना पड़ेगा
किसी ने फोन पर चौकी इंचार्ज की विधायक के बेटे से फोन पर बात कराने की बात कही तो चौकी इंचार्ज ने फोन पर बात करने मना कर दिया. इसके बाद गुस्से में विधायक का बेटा, भतीजे अपने समर्थकों के साथ चौकी पहुंच गया. चौकी इंचार्ज के मुताबिक़ भाजपा विधायक का बेटा ट्रांसफर की धमकी दे रहे थे. कह रहे थे कि बाहर निकलकर आ, चारपाई पर लेटकर जाना पड़ेगा. इतना ही नहीं विधायक पुत्र ने जमकर गाली गलौज भी की. विधायक पुत्र और भतीजे की खुली गुंडई देखकर आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया. घटना के बाद चौकी पर तैनात पुलिस और महिलाकर्मियों में दहशत का माहौल हो गया.
Also Read: UP: महिला सिपाही के साथ जबरन बनाए अप्राकृतिक संबंध, हैवानियत की दास्तां सुन सिहर गए SSP
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )