UP में ‘भारत बंद’ के समर्थन में दारोगा ने जबरन बंद कराईं दुकानें, सस्पेंड

8 दिसम्बर यानी कि मंगलवार को पूरे देश में कृषि कानून के विरोध में भारत बन्द का ऐलान था। जिसके चलते सीएम योगी ने साफ तौर पर ये आदेश दिए थे कि जो भी जबरन दुकानें बन्द कराए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। लखनऊ पर एक दारोगा के ऊपर ही जबरन रुकने बन्द कराने का आरोप लगा है। जिसके बाद राजधानी के कमिश्नर डीके ठाकुर ने दारोगा तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।


ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भारत बंद के दौरान दारोगा राम सुधार यादव सरोजिनीनगर में जबर दुकानों को बंद करवा रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया भी पर वायरल हुआ था। लखनऊ के सरोजनी नगर में कुछ दुकानदारों ने बदालीखेड़ा बीट इंचार्ज पर जबरन दुकानें बंद करवाने का आरोप लगाया था। वहीं एयरपोर्ट वीआईपी चौराहे पर एक मिठाई की दुकान मालिक द्वारा दारोगा पर लगाए गए इस आरोप के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया।


Also Read: कोरोना से योगी की जंग में बना एक और रिकॉर्ड, 2 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बना UP


सीएम ने दिए थे ये निर्देश

अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा था कि मुख्यमंत्री का साफ़ निर्देश है कि भारत बन्द के दौरान जबरन दुकान-प्रतिष्ठान को बंद करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस कप्तानों और जिलाधिकारियों से कहा है कि बंद के दौरान किसानों और किसान संगठनों से संवाद बनाए रखा जाए। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जाए। डीजीपी मुख्यालय स्तर से दिल्ली से सटे गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और आसपास के जिलों के लिए अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध कराई गई थी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )