यूपी के महोबा जिले में भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर ईनाम की राशि बढ़ा दी गई है दरअसल, आरोप साबित होने के बाद से आईपीएस फरार हैं। जिन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इसके बाद अब प्रशासन ने इस राशि को बढ़ा कर 50 हजार रूपए कर दिया है। आईपीएस की तलाश में पुलिस की कई टीमें यूपी से लेकर राजस्थान तक की खाक छान रहीं है, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग रही।
आईजी ने किया ऐलान
जानकारी के मुताबिक, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर मोहित अग्रवाल ने फरार चल रहे महोबा के पूर्व पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार पर बदमाशों की तरह ही ईनाम राशि में इजाफा कर दिया है। अब मणिलाल पाटीदार पर 50 हजार रुपया ईनाम कर दिया है। बीते हफ्ते ईनाम 25 हजार रुपया घोषित किया गया था। अब आइजी अग्रवाल ने आरोपित के खिलाफ ईनाम की धनराशि बढ़ा दी है। इसके लिए महोबा एसपी ने शनिवार को ही आइजी को पत्र लिखा था।
br>Also read: महोबा व्यापारी मौत मामला: फरार सिपाही ने किया सरेंडर, IPS मणिलाल अभी भी फरार
br>इस मामले के बाद से थे फरार
महोबा के कबरई के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी 7 सितंबर को तत्कालीन SP मणिलाल पाटीदार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था। कारोबारी ने वीडियो व पत्र सीएम और डीजीपी को भी भेजा था। वीडियो में व्यापारी ने कबरई पत्थरमंडी ठप होने के चलते पैसे न देने की असमर्थता जताई थी। साथ ही एसओ पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। उसने हत्या की आशंका भी जताई थी।
br>इसी बीच अगली सुबह इंद्रकांत अपनी कार में घायल मिले। उनके गले पर गोली लगी थी। उन्हें इलाज के लिए कानपुर के रीजेंसी अस्पताल भेजा गया। लेकिन 13 सितंबर को मौत हो गई। मामले में 11 सितंबर को ही शासन के निर्देश पर पुलिस ने IPS मणिलाल पाटीदार, कबरई थाने के प्रभारी देवेंद्र शुक्ला, सिपाही अरुण यादव और दो व्यापारियों पर IPC की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया।
br>( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )