उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला चंदौली का है, जहां मामूली सी बात पर युवक ने पहले तो सिपाही के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसके अलावा युवक ने सिपाही के होठों को अपने दांतों से काट खाया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से युवक को अलग हटाकर सिपाही को ट्रामा सेंटर भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सैयदराजा स्थित दुधारी तिराहे के पास मंगलवार की शाम पीआरवी ड्यूटी पर सिपाही ब्रजेश सिंह की तैनाती थी। इसी दौरान सिपाही बृजेश सिंह का कल्याणपुर निवासी योगेंद्र राजभर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ने पर दोनों में हाथापाई होने लगी। इस दौरान योगेंद्र ने दांतों से सिपाही बृजेश के होंठ काट लिए।
आरोपी भेजा गया जेल
मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग किया और तत्काल सिपाही को वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले गए। पुलिस ने आरोपी योगेंद्र राजभर को गिरफ्तार कर लिया। सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं सिपाही की हालत अब ठीक है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )