उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले से पुलिस के मानवीय कार्य का सुंदर रूप निखर कर सामने आया है. जिसे देखकर दिल बाग-बाग हो गया. एक गरीब और मानसिक रूप से बीमार लड़की चौराहे के पास मोड़ पर बैठी थी. उस लड़की के तन पर कोई भी कपड़ा नहीं था. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जानकारी मिलते ही दारोगा वहां पहुंचे और उस लड़की की मदद की.
![](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/59285642_1811515585615547_840270365316874240_n-512x384.jpg)
Also Read: मेरठ: दोस्तों के साथ मिलकर मो. सलमान ने किया महिला से गैंगरेप, सांप्रदायिक तनाव
दरअसल, लखीमपुर के पास शाम करीब 4 बजे भीरा मैलानी मोड़ से दारोगा जी गुजर रहे थे. उन्होंने देखा कि भीरा पुलिस के कुछ लोग और कुछ महिला सिपाही खड़ी थी. दारोगा के मन में आया कि माजरा क्या है तो वह उत्सुकतावश उनके पास गये. वहां जाकर पता चला कि किसी व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी थी कि कोई मानसिक रूप से बीमार लड़की मैलानी मोड़ पर निर्वस्त्र बैठी है. इस पर दारोगा राजकुमार नागर, दारोगा राजीव, महिला सिपाही किरन, रजनी और राधा पाल ने मौके पर पहुंच कर उस लड़की को कपड़े पहनाये. वहीं, भीरा पुलिस का यह मानवीय चेहरा देख कर वहां मौजूद लोगों का दिल बाग-बाग हो गया.
![This image has an empty alt attribute; its file name is 58724834_1811515652282207_2342145958290128896_n-512x384.jpg](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/58724834_1811515652282207_2342145958290128896_n-512x384.jpg)
Also Read: तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने पर विशाल ददलानी बोले- कौन जानता था कि फेकू फट्टू भी है…छी!
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )