उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और भ्रष्टाचार की सूचना पर एसएसपी ने पूरी चौकी को ही लाइन हाजिर कर दिया। दरअसल, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की इस चौकी क्षेत्र में अवैध शराब बनाने का बड़े पैमाने पर काम किया जाता है। जिसके चलते एसएसपी को लगातार चौकी से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी। इन्हीं के आधार पर एसएसपी ने पूरी चौकी को ही लाइन हाजिर कर दिया।
एसएसपी ने दिए थे जांच के आदेश
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आदर्श कालोनी में बड़े पैमाने पर नशे का अवैध कारोबार होता है। इस क्षेत्र में कच्ची शराब की भट्ठियों के साथ ही स्मैक और गांजे की खुलेआम तस्करी होती थी। जिसके चलते इलाके की चौकी की भी काफी शिकायतें मिलती रहती थी। जिसके बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एएसपी अनिल कुमार यादव को गोपनीय जांच के आदेश दिए थे।
गोपनीय जांच में ये बात सामने आई कि चौकी पर तैनात एक दारोगा, एक हेड कांस्टेबल समेत अन्य सिपाही अवैध तस्करी करने वालों पर कार्रवाई की जगह संरक्षण देने का काम कर हैं। एएसपी की जांच रिपोर्ट के बाद मंगलवार रात एसएसपी के निर्देश पर जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए फकीरपुरा चौकी में तैनात उप निरीक्षक दीपचंद, हेड कांस्टेबल दीपक, सिपाही गगनदेव, बृजमोहन त्यागी, अशोक, सचिन और सतेंद्र को भी लाइन हाजिर कर दिया।
एसएसपी बोले – भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
मामले में कार्रवाई करने के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार संबंधित शिकायतों में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी। जांच के बाद दारोगा के साथ ही सिपाहियों को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की गई है। एसएसपी के इस कदम के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
Also Read: BT Fact Check: फर्जी निकला आगरा में ऑक्सीजन की कमी से 22 लोगों की मौत का दावा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )