उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बीते गुरुवार की सुबह अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद दारोगा कुलदीप सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक दारोगा देवबंद के चौकी रणखंडी पर तैनात था। मृतक दारोगा कुलदीप सिंह का एक ऑडियो भी सामने आ चुका हैं, जिसमें वह बोल रहा है कि मेरा सपना कुछ और बनना था, पुलिस में तो बहुत काम है। वहीं, दारोगा के परिजनों ने थाना प्रभारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। ऐसे में अब तत्कालीन एसएचओ और एक अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है।
पत्नी बोली- मुझे शक है एसएचओ ने साथियों संग की हत्या
मृतक ट्रेनी दारोगा कुलदीप सिंह की पत्नी ने अपनी तहरीर में कहा है कि एसएचओ अभिषेक सिरोही मेरे पति को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे और उनका जीना मुश्किल कर दिया था। उनका आरोप है कि एसएचओ अभिषेक सिरोही अक्सर धमकी देते थे कि इतना टॉर्चर करुंगा कि या तो आत्महत्या कर लेगा या फिर नौकरी छोड़कर भाग जाएगा।
पत्नी का कहना है कि उन्हें शक है कि एसएचओ ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके पति की हत्या की है, और उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने अपनी तहरीर में कहा है कि एसएचओ और उसके दोषी साथियों के खिलाफ कठोर कार्रवाही की जाए।

आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किया था ऑडियो
जानकारी के मुताबिक, 31 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे अनपी ड्यूटी खत्म करने के बाद दारोगा कुलदीप सिंह देवबंद के रेलवे रोड स्थित अपने आवास पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया है कि कुलदीप ने आत्महत्या से पहले अपना ऑडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें वह बोल रहा है कि मेरा सपना कुछ और बनना था, पुलिस में तो बहुत काम है। उन्होंने कहा कि परिवार द्वारा जो कुछ आरोप लगाया जा रहा है उसकी भी जांच कराई जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, दारोगा के परिजनों ने थाना प्रभारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कुलदीप सिंह के बहनोई सुधीर बालियान ने आरोप लगाया कि पुलिस के एक अधिकारी द्वारा कुलदीप का उत्पीड़न किया जा रहा था। उस पर काम का दबाव बनाया जा रहा था। बार बार उसकी ड्यूटी लगाई जा रही थी। कुलदीप ने उनसे इस बारे में बताया भी था। इसी वजह से कुलदीप मानसिक दबाव में था।

Also Read: अमरोहा: शहीद सिपाही हर्ष चौधरी का होम लोन चुकाएगी योगी सरकार
उन्होंने मांग की है कि कुलदीप की मौत की जांच कराई जाए और सच्चाई परिजनों के सामने लाई जाए। मूल रूप से मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा के ग्राम जन्धेड़ी निवासी कुलदीप का परिवार काफी समय से मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित श्रद्धापुरी में रह रहा है। उसके पिता अशोक कुमार सेना से सेवानिवृत्त हैं। बड़ा भाई कंकरखेड़ा में ही मेडिकल स्टोर चलाता है। कुलदीप के दो बच्चे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )