यूपी में कानून-व्यवस्था का राज स्थापित करने वाली योगी सरकार में जनता की सुरक्षा करने वाले जवान को ही न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। गोंडा के रहने वाले जवान के साथ प्रॉपर्टी डीलर ने करीब साढ़े चार लाख रुपए प्लॉट के लिए पर ले लिए और फरार हो गया। जिसकी शिकायत जवान ने सरोजनीनगर थाने में की है। जवान का आरोप है कि इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
प्लॉट के नाम पर ठगे साढ़े चार लाख
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर वीरेंद्र पुत्र हरिराम जो कि मूल रूप से ग्राम रसूलपुर पकरी जिला अंबेडकर नगर थाना इब्राहिमपुर का रहने वाला है। आरोपी वीरेंद्र ने गोंडा के रहने वाले पीएसी विभाग में कार्यरत जवान गोविंद कुमार तिवारी को से प्लॉट के नाम पर ठगी की।
Also Read : NCRB के समारोह में हुई यूपी पुलिस की जमकर तारीफ, मिला ‘गुड सर्विसेज अवॉर्ड’
पीड़ित जवान का कहना है कि जब वह अपना वापस मांगता है तो आरोपी वीरेंद्र पीड़ित को एक लाख रुपये वापस करता है और तीन लाख 65 हज़ार का फ़र्ज़ी चेक पकड़ा देता है। पीएसी जवान के मुताबिक, वीरेंद्र की तरफ से दिया गया चेक जब पीड़ित पीएसी के जवान ने बैंक में लगाया तो वो बाउंस हो गया। इसके बाद गोविंद कुमार ने सरोजनीनगर थाने में चेक बाउंसिंग का मुकदमा दर्ज कराया।
Also Read : हाशिमपुरा कांड: दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएसी के 16 जवानों को सुनाई उम्रकैद की सजा
पीड़ित जवान ने बताया कि पीएसी विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा आरोपी के खिलाफ सरोजनी नगर थाने में 420, 406 का मुकदमा भी अलग से दर्ज कराया जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। लेकिन आरोपी लगभग 2 साल से फरार है आरोपी का वारंट जारी हो चुका है इसके बावजूद आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है।