मेरठ: पुलिसकर्मियों ने दी थी बेजुबान को नई जिंदगी, PM मोदी ने ‘मन की बात’ में की सराहना

वैसे तो यूपी पुलिस के जवान बिना किसी लालच के हमेशा ही दूसरों की मदद को लगे रहते हैं, लेकिन जब देश के प्रधानमंत्री खुद ऐसे पुलिसकर्मियों की सराहना करते हैं तो ये वाकई गर्व की बात होती है। दरअसल, मेरठ पुलिस के जवानों ने हाल ही में एक बेजुबान को जिंदगी दी थी। जिसके चलते पीएम मोदी ने रविवार को प्रसारित मन की बात में इन पुलिसकर्मियों की तारीफ की है।


पीएम ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, पीएम ने मेरठ के उन पुलिसकर्मियों की तारीफ की जिन्होंने गत दिनों बेजुबान कुत्ते की जान बचाने के लिए जीजान लगा दी। इन पुलिसकर्मियों ने न केवल बेजुबान को वज्र वाहन से अस्पताल पहुंचाया, बल्कि उसको बढ़िया इलाज भी दिलवाया। प्रधानमंत्री ने रविवार को मन की बात में मेरठ पुलिस का बेजुबान जानवर की मदद करते हुए एक विजुअल दिखाया गया। उन्होंने कहा कि ठंड के दिनों में लोगों के दुख-दर्द और बेजुबानों की सेवा में युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए। युवा पीढ़ी ऐसा कर भी रही है।


Also read: यूपी: बढ़ सकती हैं फरार IPS की मुश्किलें, एक और केस दर्ज करने की तैयारी


ये था मामला

मेरठ में कमिश्नरी चौराहे पर पीएसी के जवानों के साथ रहने वाला बेजुबान कुत्ता राकेश के बीमार पड़ गया था। सुबह जब पीएसी के जवान अपनी डयूटी पर पहुंचे थे तो राकेश जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था। पीएसी के जवानों ने जब यह देखा तो वे राकेश की जिंदगी बचाने में जुट गए। पीएसी के जवान उस बेजुबान की सेवा में लग गए। पीएसी के जवानों ने आग जलाकर उसकी सेवा की, दवाई दी। कांस्टेबल आशूवीर और अजीजुर्रहमान ने राकेश को अस्पताल पहुंचाया और उसको दवाई दिलवाई। अब कुत्ते राकेश की हालत पहले से काफी बेहतर है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )