बागपत: सिपाही ने पहले गर्भवती कांस्टेबल पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर कर लिया सुसाइड

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में घरेलू कलह की वजह से पुलिस लाइन में सिपाही ने अपनी गर्भवती पत्नी महिला सिपाही की बिजली के तार से गला घोंटकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद सिपाही ने खुद भी पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। वहीं, इस सनसनीखेज वारदात के बाद जिला पुलिस में हड़कंप मच गया है।


सुसाइड नोट में हैरान करने वाली बात

पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें सिपाही ने मौत का जिम्मेदार महिला कांस्टेबल के जीजा और मौसा-मौसी को बताया है। वहीं, सीओ ओमपाल सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जिसके बाद एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने जांच बैठा दी है।


Also Read: खुलासा: हर महीने 8 से 12 हजार का नुकसान झेल रहे है कांस्टेबल और एएसआई


मिली जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर के न्यू गोपाल नगर निवासी महिला सिपाही ज्योति रूहेला पुत्री स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार वर्तमान समय में बागपत की आरटीआई सेल में तैनात थी। उसका पति सिपाही वीरेंद्र रूहेला पुत्र राजाराम, भावा रसूलपुर थाना शेरगढ़ जिला बरेली वर्तमान समय में लखनऊ के थाना काकौरी में तैनात था। दंपति पुलिस लाइन बागपत की तीसरे फ्लोर पर रह रहे थे।


Also Read: उन्नाव: चौकी इंचार्ज की बेशर्मी, बिना सुरक्षा उपकरण सिपाही को खंभे पर चढ़ाया और खुद Selfie लेते रहे


मामले की जानकारी देते हुए सीओ ओमपाल सिंह ने बताया कि आरआई को सूचना मिली, इसके बाद करीब आठ बजे पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। बेड के बगल में महिला सिपाही की लाश पड़ी मिली, उसके गले में पानी गर्म करने की रॉड की वायर था। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई जगह पीटे जाने के निशान मिले हैं। बगल में ही पंखे पर सिपाही वीरेंद्र का शव लटका मिला।


Also Read: अखिलेश के बयान पर DGP बोले- बर्खास्त होंगे डकैती डालने वाले पुलिसकर्मी, एक घटना से न करें पूरे विभाग की छवि का आकलन


सीओ के मुताबिक, दोनों के शव उतरवाकर परिजनों को सूचना दी गई और प्रकरण की छानबीन की जा रही है। महिला सिपाही के हाथ पीछे की तरफ बंधे हैं। सीओ ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट मिला है, इसमें वीरेंद्र ने मौत की वजह अपनी पत्नी के जीजा और मौसा-मौसी को बताया है। इसकी जांच की जा रही है। पिछले वर्ष नवंबर में ही दोनों की शादी हुई।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )