कोरोना वायरस के चलते सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों के साथ साथ ऐसे कार्यक्रमों पर भी रोक लगी हुई है, जिसमे लोग इक्कठा होते है। बावजूद इसके लोग नियमों को ताक पर रखकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। मामला प्रयागराज का है, जहां, सिपाही ने अपनी बिटिया की शादी में जबर्दस्त भीड़ बुला ली। भीड़ के पहुंचने पर जब जानकारी हुई तो प्रशासन की टीम पहुंची और सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया साथ ही चालान भी हुआ।
अनुमति ना मिलने पर भी इकट्ठी की भीड़
जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग में सिपाही राजन धर्मा हैं। उनकी बेटी की शादी की प्रयागराज के सिविल लाइंस के रामलीला मैदान होनी थी। शादी के लिए सिपाही ने जिला प्रशासन की अनुमति भी ले ली थी, जिसमें केवल 30 लोगों को शादी कार्यक्रम में बुलाने की इजाज़त थी।
बावजूद इसके सिपाही राजन ने अनुमति की आड़ में सैकड़ों लोगों को बुला लिया। कोरोना वायरस के डर और लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर शादी में सैकड़ों लोग दावत उड़ाने पहुंच गए। जब शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तभी प्रशासन को इसकी खबर लगी।
केस दर्ज
खबर लगते ही सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्र सिविल लाइंस थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस और प्रशासन की टीम को देखकर भीड़ धीरे-धीरे गायब होने लगी। हालांकि प्रशासन की टीम ने मौके से पहुंच कर सिपाही का चालान करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )