शामली: एक ट्वीट पर SP ने घर पहुंचाई किताब, Thank You बोलते हुए छात्रा ने कहा- आप लोग ही हैं असली Super Hero

कोरोना महामारी के इस दौर में यूपी पुलिस के जवान लोगों की मदद को फील्ड पर तैनात हैं। चाहे लोगों तक दवा पहुंचानी हो या फिर खाना, पुलिस के जवान अपनी जान जोखिम में डाल कर संक्रमण के खतरे में लोगों की सेवा में हाजिर रहते हैं। इसी के अंतर्गत शामली जिले के एसपी सुकीर्ति माधव ने एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी सराहना चारों तरफ हो रही है। दरअसल, एक बच्ची के ट्वीट पर एसपी ने उसके घर उसकी जरूरत की किताब पहुंचा दी। जिसके बाद बच्ची ने एसपी का शुक्रिया अदा किया।


बच्ची ने किया था ये पोस्ट

जानकारी के मुताबिक, शामली जिले के एसपी सुकीर्ति माधव महामारी के इस दौर में भी लोगों की काफी मदद कर रहे हैं। जिले के सेंट आरसी कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली गांव मलेंडी की ग्यारहवीं क्लास की छात्रा छवि चौधरी की बड़ी बहन निकिता ने किताब न मिलने पर एसपी से मदद की गुहार लगाई थी। निकिता ने लिखा कि, सुकीर्ति माधव सर, क्या आप क्लास 11 की ह्यूमैनिटी की बुक उपलब्ध करा सकते हैं ? क्योंकि शामली में बुक शॉप नहीं खुल रही हैं और स्कूल वाले कह रहे हैं कि बाहर से कोर्स खरीदो। सर प्लीज!


ट्वीट आते ही एसपी सुकीर्ति माधव ने निकिता से उसका पता मांगा और कहा कि वह किसी बुक स्टोर से संपर्क करेंगे जिससे वह घर तक किताबें पहुंचा दें। इसके बाद एसपी ने तत्काल ही निकिता के लिए किताब का इंतजाम किया और एक सिपाही के जरिए उसके घर पर पहुंचा दी।


किताबें मिलने से खुश निकिता ने ट्वीट कर एसपी सुकीर्ति माधव और शामली पुलिस को धन्यवाद बोला। निकिता ने कहा, ‘आप लोग हर मिनट जिस मेहनत और लगन के साथ काम कर रहे हैं, वह अद्भुत है और प्रेरणादायक है। आप लोग असली सुपरहीरो हैं। मुझे लगता है कि यही बात है जो आप यूनिफॉर्म पहने स्त्री-पुरुषों को बाकी दुनिया से अलग बनाती है।’


एसपी ने बताया ये

मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि मैंने कोई बड़ा काम नही किया है। मगर इस छोटे से काम से उस बच्ची के मन में पुलिस की जो छवि बनी है, वह जीवनभर उसके साथ रहेगी। निकिता से पता लेने के बाद मैंने सदर कोतवाली को सूचित किया कि वह इन किताबों की व्यवस्था करा दें। जब किताबें मिल गईं तो उन्हें एक सिपाही के हाथों निकिता के घर पहुंचा दिया गया।


Input- Shrawan Sharma


Also read: मऊ: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को SP ने बांटी Covid किट, कहा- अपने बचाव का भी रखें ध्यान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )