बरेली दारोगा सुसाइड मामला: अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सिर में गोली नहीं मिलने से डॉक्टर और पुलिस हैरान

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बीते सोमवार को दारोगा सत्यवीर सिंह त्यागी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। लेकिन अब दारोगा सत्यवीर सिंह त्यागी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया कि दारोगा के सिर से गोली नहीं मिली है।

 

दारोगा के सिर के अंदर नहीं मिला गोली का अगला हिस्सा

सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम में दारोगा सत्यवीर सिंह त्यागी के सिर में गोली नहीं मिली है। वहीं, बारादरी थाना पुलिस को कमरे की तलाशी में भी गोली नहीं मिली है। बता दें कि दारोगा सत्यवीर सिंह ने था3ने के पीछे बने सरकारी क्वार्टर में मालखाने से लाई गई एक रिवॉल्वर से सिर में गोली मारी थी।

 

Also Read: बरेली: दारोगा सुसाइड मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, हैरत में पड़ गई पुलिस

सूत्रों ने बताया कि उस रिवॉल्वर में तीन कारतूस मिले थे। साथी ही जिस गोली से दारोगा की मौत हुई, उसका पिछला हिस्सा तो रिवॉल्वर में फंसा मिला लेकिन अगला हिस्सा पोस्टमार्टम में सिर के अंदर नहीं मिला है। ऐसे में माना गया कि गोली दारोगा के सिर को भेदती हुई दीवार में धंसी होगी, लेकिन खोजबीन के दौरान गोली नहीं मिली है।

 

इंस्पेक्टर कृष्णवीर ने दी जानकारी

सूत्रों का कहना है कि जिस रिवॉल्वर से दारोगा ने खुदकुशी की, पुलिस उस रिवॉल्वर के बारे में जानकारी नहीं जुटा सकी है। बताया जा रहा है कि वो रिवॉल्वर एक मुकदमे से संबंधित है। वहीं, थाने का चार्ज संभालने के बाद इंस्पेक्टर कृष्णवीर ने बताया कि दरोगा का कमरा और मालखाना सील कर दिया गया है। उनका कहना है कि दोनों और जांच समिति के सदस्यों के सामने ही खोले जाएंगे।

 

Also Read : यूपी: मालखाने से गायब हुई रकम, चार्ज लेने आए पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली

 

बता दें कि दारोगा सत्यवीर सिंह त्यागी के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया, जिसमें मालखाने से बड़ी रकम गायब होने की बात कही गयी है। लेकिन थाने में चर्चा है कि सिर्फ नकदी गायब होना उनकी मौत की वजह नहीं है। स्टाफ के मुताबिक, हो सकता है मालखाने से नकदी के साथ असलहे भी गायब हों।

 

होमगार्ड से पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

जानकारी के मुताबिक, एसएसपी मुनिराज जी. के लखनऊ में ट्रेनिंग पर जाने की वजह से जांच समिति का गठन बुधवार को भी नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि होमगार्ड वेदप्रकाश के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए माना जा रहा है कि उससे मालखाने से गायब सामान के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है। फिलहाल, वेदप्रकाश बाइक चोरी के मामले में जेल में बंद बताया जा रहा है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )