कानपुर: बीच सड़क दारोगा से सपा MLA इरफान सोलंकी ने की अभद्रता, बोले- तू जानता नहीं है मैं विधायक हूं..

कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे विधायक दारोगा से बदसलूकी करते दिखाई दे रहे हैं। खबरों की मानें तो विधायक अपने किसी कार्यकर्ता की पैरवी लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे। पुलिस के साथ उनकी बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सपा विधायक ने इस दौरान पुलिसकर्मी से तू तड़ाक की भाषा में बात करते नजर आ रहे हैं।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कानपुर पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में एक सपा कार्यकर्ताओं को पाबंद किया था। यह बात जब सपा विधायक को पता चली तो ग्वालटोली पहुंच गए। लेकिन जब सब इंस्पेक्टर ने उनको पूरे मामले को समझाने की कोशिश की तो वह आपे से बाहर हो गए। बीच सड़क सपा विधायक का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया। इंस्पेक्टर से वह तू तड़ाक कर के बात करने लगे। मौके पर पहुंचे थाना इंचार्ज ने स्थिति संभाली और मामला शांत कराया।


पहले भी बनें हैं सुर्खियों की वजह

गौरतलब है कि इससे पहले भी सपा विधायक सुर्खियों में आ चुके हैं। इससे पाई दलेल पुरवा चौराहे पर दारोगा अभिषेक सोनकर और फहीम खान ने इरफान सोलंकी के एक समर्थक का चालान काटा दिया। इसके बाद इरफान सोलंकी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया। इस दौरान उनके किसी समर्थक ने मास्क भी नहीं पहना था, जिसके बाद पुलिस ने विधायक का ही मास्क न पहनने पर 1 हजार रुपए का चालान काट दिया। इस बात से बौखलाहट में आकर इरफान सोलंकी ने चालान काटने वाले दोनों दारोगाओं को धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई चालान काटने की। तुम मुझे गांव का विधायक न समझना। अब तुम दोनों रहोगे या मैं। इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।


Also Read: UP में जल्द हो सकती है 19 हजार होमगार्ड के पदों पर भर्ती, जानें मिलेगा कितना वेतन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )