उत्तर प्रदेश में अब आतंकियों से निपटने के लिए यूपी पुलिस को एटीएस दस्ते का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। यूपी पुलिस ने खुद की स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम का गठन कर लिया है। बताया जा रहा है कि सूबे में इस तरह की तीन टीमें काम करने के लिए भी तैयार हैं। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि अब आपातकाल की स्थिति में यूपी पुलिस को अन्य बलों निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, स्पॉट टीम हर विषम परिस्थिति में आतंकियों से लोहा लेने में सक्षम रहेगी।
हर टीम में तैनात किए गए 54 पुलिसकर्मी
मीडिया से बातचीत के दौरान डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आतंकवादियों से निपटने के लिए स्पेशल पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए तीन टीमें बनाई गई हैं, जो लखनऊ, नोएडा और वाराणसी जिले में तैनात कर दी गई हैं।
Also Read : नोएडा: दारोगा की पत्नी का बलात्कार कर फरार हुआ सिपाही, आरोपी को खोजने में जुटी पुलिस
डीजीपी ने बताया कि हर टीम में 54 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो आतंकवादियों के घटनाओं के खिलाफ ऑपरेशन तेजी से करेंगे। डीजीपी ओपी सिंह के मुताबिक, इस टीम को तैयार करने में एनएसजी का सहयोग भी लिया गया है और अन्य सुरक्षा बलों से काफी सहयोग लिया गया है।
Also Read : यूपी: मालखाने से गायब हुई रकम, चार्ज लेने आए पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली
बम डिस्पोजल और स्नाइपर ट्रेनिंग से लैस हैं ये टीमें
उन्होंने बताया कि यह टीम उत्तर प्रदेश में बम डिस्पोजन करने के साथ ही स्नाइपर ट्रेनिंग से भी लैस है। यूपी पुलिस के मुखिया ने बताया कि स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम को हर तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जिस तरह आर्मी के जवानों को तैयार किया जाता है, उसी तरह से इस टीम को तैयार किया गया है।
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि इस टीम का ना स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम रखा गया है। डीजीपी का कहना है कि इंडियन आर्मी की मदद लेकर इसमें और निखार लाया जाएगा। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में आतंकी गतिविधियों को देखते हुए स्पॉट टीम में विशेषज्ञता, गुणवत्ता, और कौशल दक्षता का समावेश किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह टीम आतंकवादी हमला, अर्बन वॉर फेयर, हाई रिस्क ऑपरेशन को संभालने में दक्ष बनाई गई है। बताया कि अर्धसैनिक बलों के कुशल और अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में एटीएस के अंतर्गत यह बल गठित होकर अब तैयार हो चुका है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )