उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में आज पासिंग आउट परेड थी। जिसको पास करके आज यूपी पुलिस को नए 24 दारोगा मिले। दरअसल, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के डीआइजी शिव शंकर सिंह ने वाटर गार्ड में सभी नए दारोगा को शपथ दिलाई। पुलिस अकादमी में दारोगा बनते सभी के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। सभी पुलिसकर्मी वर्दी पहन कर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।
2011 बैच के है ये दारोगा
जानकारी के मुताबिक, पीटीसी के डीआइजी शिवशंकर सिंह ने बताया कि वर्ष 2011 बैच के 24 उपनिरीक्षकों का प्रशिक्षण एक वर्ष पहले वर्ष 2019 में शुरू हुआ था। इस दौरान सभी प्रशिक्षु दारोगा को आउट डोर व इन डोर की ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद सभी की वार्षिक परीक्षा कराई गई। इसमें सभी दारोगा सफल रहे।
Also read: आगरा: खनन माफिया के गुर्गों ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला, फायरिंग कर हुए फरार
इस ट्रेनिंग की पासिंग आउट परेड में बदायूं के रहने वाले गौरव कुमार सर्वांग सर्वोत्तम प्रशिक्षु उपनिरीक्षक चुने गए हैं। जबकि आउट डोर के बेस्ट कैडिट आलोक कुमार व इन डोर प्रशिक्षण में योगेंद्र प्रसाद चुने गए हैं। सर्वांग सवोत्तम गौरव कुमार ने बताया कि दारोगा से पहले वह सिपाही के रूप में महकमे की सेवा कर चुके हैं। वर्ष 2011 में कुल 4,010 लोगों का चयन हुआ था।
इन सभी ने कोर्ट की लड़ाई जीत कर हासिल की वर्दी
जो 24 प्रशिक्षु गुरुवार को दारोगा बनने जा रहे हैं, उनका चुनाव पहले प्लाटून कमांडर के रूप में पीएसी में हुआ था। इसके साथ ही परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट सभी 24 अभ्यर्थी कोर्ट पहुंच गए थे। उन्होंने एक प्रश्न पत्र में नंबर न मिलने का दावा करते कापी की फिर से जांच कराने की मांग की। कोर्ट ने कॉपी जांचने का आदेश दिया। इसके बाद सभी 24 अभ्यर्थियों का चयन नागरिक पुलिस में दारोगा के रूप में हुआ।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )