आपने अजय देवगन की चर्चित फिल्म गंगाजल का वो डायलॉग तो आपने सुना ही होगा, जब एक पुलिसवाला खुलेआम धमकाते हुए कहता है कि इतने चार्ज लगाऊंगा कि अंदर ही सड़ जाएगा। वो तो एक फिल्म थी लेकिन उत्तर प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला है। जहां पुलिस घरों में घुसकर तोड़फोड़ करती है और इसका विरोध करने पर महिला को दारोगा साहब धमकाने लगते हैं। यकीन नहीं आए तो सुनिए इस दारोगा को, कैसे वो एक महिला को खुलेआम धमकी देते हुए कह रहा है कि मैं जिसे चाहूंगा, उसे मुल्जिम बना दूंगा।
थानेदार ने महिला को दी झूठे केस में फंसाने की धमकी
वीडियो में महिला को धमकाने वाला ये टू स्टार वर्दीवाला मेरठ के दौराला थाने का थानेदार है, जो एक आरोपी की तलाश में उसके भाई के घर आया है। लेकिन जब आरोपी घर में नहीं मिला तो दारोगा साहब ने अपनी पलटन के साथ घर मे रखे कई सामान तोड़ डाले और पूरा घर तीतर-बितर कर दिया। इस दौरान जब एक महिला ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दारोगा उस बेगुनाह को भी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा।
महिला को धमकी देने वाले दारोगा का नाम रितेश बताया जा रहा है। वीडियो में दिखने वाली महिला का जेठ किसी मामले में वांटेड है और पुलिस को मिल नहीं रहा है। सूत्रों का कहना है कि उसी की तलाश में पुलिस उसके छोटे भाई के घर दबाव बनाने पहुंची थी। लेकिन दारोगा साहब का महिला को धमकाने वाला वीडियो सामने आने के बाद पुलिसिया कार्रवाई पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
पुलिस से सवाल पूछा जा रहा है कि अगर पुलिस किसी की तलाशी में कहीं जाती है तो उसे किसी महिला से बदसलूखी करने का अधिकार किसने दिया? सवाल ये भी है कि क्या ऐसे अफसरों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए, जो किसी को भी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं? वीडियो में महिला को यह कहते सुना जा रहा है कि पुलिसवालों ने उनके घर का काफी सामान तोड़ दिया है। फिलहाल, दारोगा की इस दबंगई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की काफी फजीहत हो रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )