महिला सुरक्षा का दावा करने वाले यूपी पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारियों की वजह से ही महिलाएं खुद को सुरक्षित नहीं मानती। मामला यूपी के सुल्तानपुर जिले का है, जहां एक युवती ने दारोगा पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दरअसल, चौकी इंचार्ज द्वारा लगातार अश्लील मैसेज व वीडियो कॉल करने से परेशान युवती सोमवार को पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने तत्काल ही मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
ये है पूरा मामला
अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक, अमेठी जिले की रहने वाली एक युवती शहर के निराला नगर मोहल्ले में किराए पर रहती है। युवती शहर में एक ब्यूटी पार्लर चलाती है। युवती का आरोप है कि चौकी इंचार्ज विकास कुमार ने किसी से उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उसे अश्लील मैसेज व वीडियो कॉल करने लगे। चौकी इंचार्ज उसे आते-जाते समय अश्लील इशारा करते थे।
गर्लफ्रेंड बनाने के लिए वीडियो कॉल कर अश्लील इशारे किया करते थे। युवती के मना करने पर दरोगा ने उस पर झूठा केस दर्ज कर बदनाम करने के लिए धमकाया था। दरोगा की पूरी करतूत युवती ने रिकॉर्ड कर ली थी। उसने एसपी को दरोगा की वीडियो कॉल और स्क्रीन शॉर्ट और ऑडियो भी सौंपा। जिसके बाद एसपी ने तत्काल ही मामले में सीओ को जांच के आदेश दिए हैं। जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी दारोगा ने की है ये हरकत
गौरतलब है कि बल्दीराय थाने की वलीपुर रिपोटिंग चौकी का इंचार्ज रहने के दौरान दिसंबर 2020 में उस पर एक युवती को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया था। मामले की जांच सीओ बल्दीराय विजयमल को सौंपी गई थी। उस समय एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था। इस मामले ने भी काफी तूल पकड़ा था। उस दौरान ये बात सामने आई थी कि दारोगा को बचाने के लिए विभाग के कई कर्मचारी लगे हुए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )