30 जून को DGP एचसी अवस्थी समेत रिटायर होंगे UP के 9 IPS अफसर, देखें किस-किस का नाम शामिल?

आगामी तीस जून को देश के सबसे बड़े पुलिस बल के मुखिया रिटायर होने वाले हैं। इन्हीं के साथ 30 जून को ही आठ अन्य सीनियर आईपीएस अफसर भी रिटायर होंगे। इनमे से कई अफसर पीपीएस से प्रमोट होकर आईपीएस बनाए गए थे। इसके साथ ही पीपीएस कैडर के भी 12 अफसर 30 जून को ही रिटायर होंगे। डीजीपी के रिटायर होने की वजह से नए डीजीपी की तलाश भी जारी है।


ये अफसर होंगे रिटायर

जानकारी के मुताबिक, यूपी कैडर के 1985 बैच के आईपीएस एचसी अवस्थी और अरुण कुमार इस समय सबसे वरिष्ठ हैं। इन दोनों के रिटायर हो जाने के बाद वर्ष 1986 बैच में दो आईपीएस हैं, जिसमें नासिर कमाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं जबकि सुजानवीर सिंह यूपी में ही डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात हैं।



इनका नाम भी शामिल

सुजानवीर सिंह इसी साल सितंबर में रिटायर हो जाएंगे। आगामी 30 जून को रिटायर होने वाले अन्य आईपीएस अफसरों में आईजी इंटेलीजेंस जेके शुक्ला, आईजी पुलिस मुख्यालय राजेश पांडेय, निलंबित चल रहे डीआईजी दिनेश चंद्र दुबे, डीआईजी पीटीसी सीतापुर दिलीप कुमार, डीआईजी यूपी पॉवर कार्पोरेशन साधना गोस्वामी, एसपी विजिलेंस वीरेन्द्र कुमार मिश्र और एसपी यूपी-112 माधव प्रसाद वर्मा शामिल हैं। 


Also Read: बांग्लादेश के रास्ते UP में अवैध तरीके से घुसे 11 रोहिंग्या गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक बरामद


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )