लखनऊ: 24 घंटे सक्रिय रहेगी टूरिस्ट पुलिस, पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी ने दिये आदेश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आने वाले पर्यटकों को अब किसी बात की कोई भी परेशानी नहीं होगी. उनकी सुरक्षा के मद्देनजर टूरिस्ट पुलिस की मोबाइल टीम 24 घंटे सड़क पर सक्रिय रहेगी. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाने के साथ क्षेत्राधिकारी को चेकिंग के आदेश दिए हैं.


Also Read: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में आधा दर्जन आईपीएस अफसर


उन्होंने बताया कि ‘टूरिस्ट पुलिस की टीम को पर्यटकों से अभद्रता, मारपीट, टप्पेबाजी, जेबकतरी, ऑटो-टैक्सी चालकों द्वारा तय भाड़ा से अधिक की वसूली, छेड़छाड़ आदि पर अंकुश लगाने के आदेश दिए गए हैं’.


Also Read: लखनऊ: गोवंश तस्करों की गाड़ी को पुलिस ने रोका तो चालक ने बढ़ाई रफ्तार, 2 सिपाही घायल


दरअसल, प्रथम जोन की टूरिस्ट पुलिस मोबाइल टीम बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, घंटाघर, रेजीडेंसी, नक्षत्रशाला, सतखंडा, पिक्चर गैलरी में मुस्तैद रहेगी. वहीं, द्वितीय जोन की टीम चिड़ियाघर, 1090 चौराहा, गोमती रिवर फ्रंट, अंबेडकर पार्क के पर्यटकों की सुरक्षा करेगी. इसका केंद्र 1090 चौराहा रहेगा.


तैनात की गई टूरिसà¥à¤Ÿ पà¥à¤²à¤¿à¤¸

Also Read: महोबा: SDM के अर्दली ने फंदे से झूलकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- उन्होंने मुझे चोर कहा…


पुलिस अधीक्षक उत्तरी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. टीम को पर्यटकों से शिष्टाचार पूर्ण व्यवहार और मार्गदर्शन के आदेश की हिदायत दी गई है. पहली शिफ्ट सुबह 9 से रात 9 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में रात 9 से सुबह 9 बजे तक लगाई जा रही है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )