यूपी: दो सिपाहियों पर लगा महिला से छेड़छाड़ का आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश

जहां एक तरफ पुलिसकर्मी महिला सुरक्षा का दावा करते हुए हमेशा महिला सम्मान की बात करते हैं, तो वहीं चंद पुलिसकर्मी उनकी मेहनत पर पानी फेर देते हैं। मामला मऊ जिले का है, जहां अपने पति के साथ जा रही एक महिला से दो सिपाहियों ने ही छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता ने एसपी को शिकायत पत्र देकर जांच की मांग की है। वहीं एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मऊ जिले के क्षेत्र के एक गांव का निवासी एक युवक फुटपाथ पर अंडे और सब्जी बेचता है। सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ मऊ दवा लेने जा रहा था। इसी दौरान जब वो अपनी दुकान के पास पहुंचा तो उसे लगा कि उसकी दुकान का प्लास्टिक खिसक गया है। जिसकी वजह से वो बाइक से उतर कर उसे सही करने लगा। वहीं उसकी पत्नी बाइक के पास खड़ी थी।


Also read: यूपी: अब हर विभाग की समस्या सुलझाएंगे पुलिसकर्मी, आईजी ने दिया आदेश


इसी दौरान दो सिपाही वहां पहुंचे। एक सिपाही उसके नजदीक जाकर पूछा कि इतनी रात को अकेली कहां जा रही हो। महिला कुछ बोलती, इसके पहले ही सिपाही महिला के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। उधर महिला के पति ने जब सिपाहियों की इस हरकत का विरोध किया तो एक सिपाही उसकी जमकर पिटाई कर दी।


एसपी ने दिए जांच के आदेश

पीड़ित ने अगले दिन एसपी दफ्तर जाकर मामले कि शिकायत दर्ज कराई। एसपी ने पूरी शिकायत जानने के बाद सीओ को जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही साफ तौर पर ये कहा है कि जांच रिपोर्ट में जिसकी गलती निकली उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )