बरेली: भीड़ ने सिपाहियों को सरेराह बुरी तरह पीटा और फाड़ दी वर्दी, मुश्किल से जान बचाकर निकले सिपाही

बरेली के तोपखाना में गुरुवार की शाम जुए को लेकर बवाल हो गया, जिसकी सूचना पर पहुंचे सिपाहियों के साथ जमकर मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि बड़े डाकखाने के पास महापौर आवास के सामने दो सिपाहियों पर गुस्साई भीड़ ने अचानक हमला कर दिया और दोनों जवानों को बुरी तरह पीटा। इस दौरान सिपाहियों की वर्दी तक फाड़ दी गई।

 

सिपाहियों ने भागकर बचाई अपनी जान

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वहां मौजूद कुछ लोगों ने किसी तरह सिपाहियों को बचाकर वहां से भगा दिया, जिससे सिपाहियों की जान बच पाई। वहीं, सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कोतवाली और सीओ मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे। हालांकि, इस दौरान पिटने वाले दोनों सिपाही सामने नहीं आए।

 

Also Read : उन्नाव: दबिश पर जाते वक्त अचानक गोली लगने से सिपाही बुरी तरह घायल

 

वहीं, पुलिस सिपाही के साथ मारपीट की बात से इन्कार कर रही है। मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, बिहारीपुर के रहने वाले अजय की तोपखाना में ससुराल है। गुरुवार को वह अपनी ससुराल आया हुआ था। यहां उसका अभिषेक व अमित से जुए को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद अजय ने बिहारीपुर व अन्य जगह से कुछ लड़कों को बुलवा लिया।

 

Also Read : भाजपा नेता राजा सिंह का ऐलान, तेलंगाना में बनी सरकार तो बदल देंगे हैदाराबाद का नाम

 

एक पक्ष का साथ देने का आरोप लगाकर सिपाहियों को पीटा

सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान सूचना पर चार सिपाही भी तोपखाना पहुंच गए। इन लोगों ने अभिषेक व अमित को जमकर पीटा। जिससे अभिषेक बेहोश हो गया। जब अभिषेक के परिवार व तोपखाना के लोगों को पता चला कि बाहर के लड़के मारपीट कर रहे हैं तो वे भी एकत्रित होकर सड़क पर आ गए।

 

Also Read : पुणे में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के शो कैंसिल होने पर दर्शकों का फूटा गुस्सा, थिएटर पर हंगामा

 

सूत्रों का कहना है कि महापौर आवास के सामने इन लोगों ने दो सिपाहियों और कुछ लड़कों को पकड़ लिया। एक पक्ष का साथ देने का आरोप लगाते हुए सिपाहियों को भी जमकर पीटा। उनकी वर्दी फाड़ डाली। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह सिपाहियों को बचाकर भगाया। इधर, महापौर आवास के सामने सड़क पर अभिषेक पक्ष के लोगों ने अजय को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।

 

Also Read: दरोगा की वर्दी में पूनम पांडेय ने अपने फैंस को घेरा, यकीन न हो तो देखिये फोटो

 

दोनों पक्षों ने दर्ज एक-दूसरे पर दर्ज कराया मामला

जानकारी के मुताबिक, सीओ सिटी, इंस्पेक्टर कोतवाली और चौकी चौराहा चौकी इंचार्ज पहुंचीं। दोनों पक्षों को कोतवाली ले जाया गया। पुलिस ने अभिषेक की बहन काजल की तरफ से योगेन्द्र, अजय व संदीप समेत तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। तीनों नामजदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं अजय की पत्नी सिम्मी ने खालिद, संजय, शेखर, अमित व पिंकी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )