बांदा: UP-100 के राम और श्याम ने बचाई घायल युवक की जान, पीठ पर लेकर पहुंचाया अस्पताल

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से पुलिस का एक और मानवीय कार्य सामने आया है. मानवता की मूरत बने दो सिपाहियों ने ट्रेन से नीचे गिरकर घायल हुए युवक को अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बचा ली. सिपाहियों द्वारा किये गए इस कार्य की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. वहां के लोग दोनों सिपाहियों का साहस और जज्बा देखकर उन्हें दिल से सलाम कर रहे है.


Also Read: प्रतापगढ़: पुलिस की ड्यूटी और माँ के फर्ज को बखूबी निभाती महिला सिपाही


बांदा जिले के अतर्रा थाने में तैनात सिपाही अमित कुमार और पवन कुमार ने अपने जज्बे और साहस की ऐसी मिसाल पेश की जो चर्चा का विषय बन गयी है. दरअसल, हुआ यूं कि गुरुवार रात एक युवक ट्रेन से नीचे गिरकर घायल पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना मिलते ही UP-100 के दो सिपाही अमित कुमार और पवन कुमार वहां अपने वाहन से लगभग ढाई किलोमीटर तक पटरी-पटरी खोजते हुए घायल तक पहुंचे.


Also Read: लखीमपुर: पुलिस का मानवीय रूप देख दिल हुआ बाग-बाग, मानसिक रूप से बीमार निर्वस्त्र लड़की को महिला सिपाही ने पहनाये कपड़े


जहां उन्होंने देखा कि ट्रेन से नीचे गिरने के बाद एक युवक घायल होकर पड़ा हुआ है और उसके शरीर से बहुत खून भी निकल रहा है. उन दोनों ने बिना कुछ सोचे-समझे घायल युवक को बारी-बारी अपनी पीठ पर लेकर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी जान बचा ली गयी. वहीं, दोनों भाइयों के इस साहस भरे काम की तारीफ पूरा शहर कर रहा है.


Also Read: महोबा: पुलिस जीप के सामने आया आवारा जानवरों का झुंड, ड्राइवर की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )