सिद्धार्थनगर: पुलिस कांस्टेबल का फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप, बहन की शादी में जुटा था परिवार

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल का शव फंदे से लटका मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। गुरुवार की सुबह कमरे में शव देखकर घर वालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।


कमरे में फंदे से लटकती मिली सिपाही की लाश

जानकारी के मुताबिक, कैंट इलाके के कूड़ाघाट देव नगर कॉलोनी में रहने वाले सिपाही मनीष गौड़ ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Also Read: देवरिया: थाना प्रभारी और SO अपने वेतन से देंगे 2 लाख रुपए, गलत ढंग से गैंगस्टर लगाने पर कोर्ट ने लगाई फटकार


सूत्रों ने बताया कि मूल रूप से देवरिया सलेमपुर निवासी मनीष के पिता अशोक गौड़ भी पुलिस में सिपाही थे और बदमाशों की गोली से उनकी मौत हो गई थी। पिता की जगह है मनीष नौकरी पाए थे और सिद्धार्थ नगर में उनकी तैनाती थी।


Also Read: मेरठ: दारोगा ने फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा ‘मैं भी चौकीदार’, SSP बोले- पार्टी का प्रचार नहीं कर सकता पुलिसकर्मी, बैठाई जांच


मृतक की बहन की शादी में जुटा था परिवार

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही मनीष की बहन की शादी तय है और पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात सिपाही मनीष ड्यूटी खत्म करके घर आया था और मां, भाई के साथ बैठकर खाना खाया। इसके बाद अपने कमरे में सोने चला गया।


Also Read: हरदोई: जुआ खेलने की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा, मोहम्मद शाहबाज समेत 3 गिरफ्तार


लेकिन गुरुवार की सुबह जब भाई की नींद खुली तो वह सिपाही मनीष को जगाने उसके कमरे में गया। जब उसने दरवाजा खोला तो देखा कि मनीष का शव फंदे से लटक रहा है। आनन-फानन में उसने घर वालों की इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दे दी गई। फिलहाल, पुलिस मौके पर मौजूद है, जांच की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )