UP पुलिस के सिपाही के खिलाफ भाजपा नेताओं ने खोला मोर्चा, फेसबुक पर PM मोदी के खिलाफ किया था आपत्तिजनक पोस्ट

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक सिपाही द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है। यूपी पुलिस के सिपाही की इस हरकत से नाराज भाजपा नेताओ ने उसके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बुधवार को जिला मुख्यालय में एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि एसपी ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी सिपाही के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

पीएम मोदी और आरएसएस के खिलाफ सिपाही ने किया अपशब्दों का प्रयोग

सूत्रों का कहना है कि यूपी पुलिस के सिपाही ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाला पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद भाजपा की नगर ईकाई ने पुलिस उपाधीक्षक से कांस्टेबल की शिकायत की है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नगर ईकाई के अध्यक्ष ने एसपी से मुलाकात कर बताया कि थाना मऊ दरवाजा में तैनात सिपाही धर्मेंद्र कुमार ने फेसबुक पर आपत्ति जनक पोस्ट शेयर किया।

 

Also Read: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दे दीं पुलिसकर्मियों को 1 नहीं 10 बड़ी सौगातें

भाजपा की नगर ईकाई के अध्यक्ष ने बताया कि सिपाही धर्मेंद्र कुमार ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक नहीं बल्कि कई पोस्ट की हैं। उन्होंने एसपी से यह भी बताया कि आरोपी सिपाही धर्मेंद्र कुमार ने सिगरेट पीते हुए अपनी प्रोफाइल फोटो लगाई है, जिससे समाज में पुलिस महकमे की छवि धूमिल हो रही है।

 

Also Read: यूपी: पत्नी के सामने पीड़ित युवती ने खोल दी UP 100 के सिपाही की पोल, रोते हुए बोली- 7 महीने से दुष्कर्म कर रहा आपका पति

 

भाजपा की नगर ईकाई के अध्यक्ष ने पीएम मोदी और आरएसएस पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए आपत्तिजनकर टिप्पणी करने वाले सिपाही धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ जांच कराकर उसे दंडित करने की मांग की है। उधर, एसपी संतोष मिश्रा ने भी मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए सीओ अमृतपुर को मामले की जांच सौंप दी है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )