उत्तर प्रदेश पुलिस को नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के वार्षिक समारोह में पुरस्कार मिला है। यूपी पुलिस को ये पुरस्कार उनके दो ऐप यूपीकॉप और यूपी पुलिस पीएमएस के लिए लिए दिया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में डीजीपी ओपी सिंह को केंद्रीय गृह सचिव और इंटेलिजेंस ब्यूरों के निदेशक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
जमकर हुई यूपी पुलिस के कामों की तारीफ
इतना ही नहीं, यूपी पुलिस की अपराध के सीन और पुलिस बीट की जियो फेसिंग और जियो टैगिंग के लिए भी तारीफ की गई है। जानकारी के मुताबिक, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की तरफ से आयोजित दो दिवसीय कांफ्रेंस में यूपी पुलिस के कार्यों की काफी प्रशंसा हुई।
Also Read : हाशिमपुरा कांड: दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएसी के 16 जवानों को सुनाई उम्रकैद की सजा
DGP UP OP Singh & ADG Technical Serv. Asutosh Pandey receiving the CCTNS Good Practices award for it’s ‘UPCOP’ & ‘PMS’ App from Union Home Secy & Director IB in New Delhi. #UPPolice was also appreciated for its pioneering work on geofencing & geotagging of #Crime scene and beats. pic.twitter.com/cOiK8Z3bnV
— UP POLICE (@Uppolice) October 31, 2018
इस कार्यक्रम में सीसीटीएनएस- गुड प्रैक्टिसेज और सक्सेस स्टोरीज पर चर्चा हुई. इसमें यूपी पुलिस के यूपी कॉप सिटीजन ऐप को चुना गया। बता दें कि एनसीआरबी के निदेशक ईश कुमार की तरफ से जारी किए गए सर्टिफिकेट में कहा गया कि इस ऐप को लॉन्च करने के साथ ही इसके प्रदर्शन की व्यवस्था बेहतरीन ही नहीं बल्कि ईएफआईआर के मामलों पर भी अच्छा काम किया गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )