यूपी: ‘थाने में पैसे जमा कराओ, एक के बदले चार पेड़ काट ले जाओ’, घूस मांगते इंस्पेक्टर का Video वायरल

जहां एक तरफ पुलिसकर्मी लोगों की मदद को हर तरह से खड़े रहते हैं, वहीं चंद पुलिसकर्मी रिश्वत के खातिर अपना ईमान बेच देते हैं। मामला लखीमपुर जिले का है, जहां तिकुनिया कोतवाली में इंस्पेक्टर साहब लकड़ी के एक ठेकेदार को भ्रष्टाचार का ज्ञान देते दिखाई दे रहे हैं। वह थाने में पैसा जमा करने के बाद जमकर ओवरलोडिंग और एक पेड़ के बदले 4 पेड़ काटने की सलाह दे रहे हैं। इस पूरे वाक़िए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया कोतवाली का है। यहां एक लकड़ी ठेकेदार वन विभाग से पेड़ काटने की अनुमति लेकर कोतवाली पहुंचा। लकड़ी ठेकेदार से कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर प्रतिशत के हिसाब से पैसा जमा करके लकड़ी कटवाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो में इंस्पेक्टर लकड़ी कटान में पुलिस का वह रेट भी बताते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि इंस्पेक्टर हनुमत प्रसाद लकड़ी ठेकेदार को भ्रष्टाचार का पाठ पढ़ाते हुए दिख रहे हैं।


https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3566659070039074&id=2269583856413275

Also Read: CM योगी का धनतेरस गिफ्ट, 1438 नए जूनियर इंजीनियर को सौंपा नियुक्ति पत्र, सभी को मनचाहे जिले में पोस्टिंग


वीडियो में कहा ये

वीडियो में इंस्पेक्टर ओवरलोडिंग और वन विभाग से मिली पेड़ काटने की अनुमति से दोगुने पेड़ काटने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद कहते हैं कि थाने में पैसा जमा कराओ। फिर चाहे ओवरलोडिंग करो या फिर एक के बदले चार पेड़ काट ले जाओ। इस बीच किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, हालांकि पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर रहे हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )