‘सिपाही पति महिला पुलिसकर्मी से लड़ा रहे इश्क, हमें करते परेशान’, पत्नी के आरोपों पर कुशीनगर SP ने कांस्टेबल को किया निलंबित

कुछ दिन पहले ही कुशीनगर जिले में जाकर एक वाराणसी की रहने वाली महिला ने अपने सिपाही पति के ऊपर कई आरोप लगाए थे। जिसमे ये कहा गया था कि उसके पति के किसी अन्य महिला सिपाही से अवैध संबंध हैं। जिसके बाद उसे समझाया गया। बावजूद इसके सिपाही नहीं सुधरा। इसी के चलते अब विभागीय कार्रवाई करते हुए एसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश दिए हैं।


ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना में कुछ दिन पहले ही एक महिला अपने बच्चे के साथ वहां पहुंची। पीड़िता का नाम वंदना यादव है, जोकि वाराणसी से अपने सिपाही पति श्रवण यादव की शिकायत करने के लिए कुशीनगर पहुंची थी। वंदना यादव वाराणसी से अपने स्वजन के साथ थाने पर पहुंची। उन्होंने थाने पहुंचे ही सबसे पहले सिपाही के खिलाफ निरीक्षक सुनील सिंह को तहरीर दी।


मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक ने इसकी सूचना सीओ तमकुही फूलचंद कन्नौजिया को दी।
पीड़िता का आरोप है कि सिपाही से उसकी शादी 2016 में हुई थी। उसका डेढ़ साल का बेटा है। पति तीन-चार माह से मारपीट करने के साथ उत्पीड़न व छोड़ देने की धमकी भी दे रहा है। चर्चा है कि उसका अपने किसी सहकर्मी महिला पुलिसकर्मी से अवैध संबंध है।



एसपी ने किया सस्पेंड

इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर कुछ दिन पहले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। अब पीड़िता वंदना ने पति पर थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी से दूसरी शादी करने का भी आरोप लगाया। पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपित सिपाही को निलंबित कर अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह को जांच सौंपी है।


Also Read: लखनऊ: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर टोका तो दुकानदारों ने सिपाहियों पर किया हमला, बांट मारकर फोड़ दिया सिर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )