उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में महिला सिपाही के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला सिपाही प्रेग्नेंट है और उसका इलाज कबीर चौरा महिला अस्पताल से चल रहा है। लेकिन थाना चौक के एसएचओ सबकुछ जानते हुए महिला सिपाही का शारीरिक और मानसिक रूप से उत्पीड़न करते हैं। जिससे तंग आकर पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मामले का संज्ञान लेने की बात कही है।
एसएचओ कहते हैं मेरी बात नहीं मानने पर करूंगा परेशान
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला सिपाही वर्तमान समय में थाना-चौक वाराणसी में कार्यरत है। पीड़िता प्रेग्नेंट है और उनका इलाज कबीर चौरा महिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता ने एसएसपी को लिखे पत्र में कहा है कि थाना चौक के एसएचओ वेद प्रकाश राय उसका शारीरिक और मानसिक रूप से उत्पीड़न करते हैं और अपनी असंवैधानिक बातें मनवाने की कोशिश करते हैं।
पीड़िता के मुताबिक, कई बार विनती करने पर कि ‘सर मुझे दिक्कत हो रही है उल्टी और चक्कर आता है, कृपया करके मेरी ड्यूटी जनसुनवाई पर लगा दीजिए’, इस पर एसएचओ कहते हैं है कि ‘नहीं 10 से 11 बजे तक मेरी हमरा रहोगी और मर जाओगी तो मेरे घर की नहीं हो’। पीड़िता ने लिखा है कि एसएचओ उसके साथ अपमान और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हैं और कहते हैं कि मेरी बात न मानने पर परेशान करूंगा।
Also Read: उन्नाव: कोतवाली के भीतर खुलेआम रिश्वत ले रहा दारोगा, Video वायरल
पत्र में लिखा है कि 20 जनवरी को रात में 10 बजे के लगभग पीड़िता और चौक थाने पर ही कार्यरत महिला कास्टेबल गुन्जा विश्वकर्मा को अपने ऑफिस में बुलाकर एसएचओ ने महिलाओं की जैकेट अपने सामने उतरवाया जबकि दोनों महिला सिपाहियों की वर्दी ही जैकेट में बवर्दी दुरुस्त थे। इस दौरान जब पीड़िता ने आपत्ति जताई तो एसएचओ ने असंवैधानकि शब्दों का प्रयोगकर और अमानवीय व्यवहार किया। पीड़िता ने लिखा है कि एसएसचओ उसका मानसिक और शारीरिक शोषण करते हैं और महिलाओं के प्रति बुरी नीयत रखते हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )