उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना मलपुरा में तैनात एक दारोगा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बुधवार की सुबह पुलिस को दरोगा का शव कमरे में चारपाई पर पड़ा मिला। पुलिस ने दारोगा के शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
काफी देर तक कमरे से नहीं निकलने पर हुआ शक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 54 वर्षीय दारोगा रूप सिंह मूलरूप से अलीगढ़ के पिसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीरपुर गांव के निवासी थे। दारोगा रूप सिंह आगरा जिले के मलपुरा थाने में तैनात थे। सूत्रों का कहना है कि दारोगा रूप सिंह ने यहीं किराये के कमरे में रहते थे।
Also Read: यूपी: IPS एसोसिएशन ने कसी कमर, तीन जिलों में लागू हो सकता है पुलिस कमिश्नर सिस्टम
वहीं, दारोगा रूप सिंह के मकान मालिक का कहना है कि सुबह काफी देर तक दारोगा कमरे से बाहर नहीं आए तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर चारपाई पर दरोगा रूप सिंह मृत अवस्था में मिले। पुलिस ने मृतक दरोगा के परिजनों को सूचित कर दिया है।सूत्रों का कहना है कि उनकी पत्नी राजकुमारी आगरा पहुंच गईं हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )