उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक पुलिस इंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया है। वीडियो में बदमाशों ने पांडेयपुर ओवरब्रिज के नीचे नीली बत्ती लगी पुलिस की गाड़ी के भीतर घुसकर इंस्पेक्टर को बुरी तरह पीटा है।
ठेला व्यवसायियों ने किया इंस्पेक्टर पर हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी जिले के पांडेयपुर में कटिया मारकर बिजली चोरी करने की सूचना मिली थी, जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पावर कॉर्पोरेशन के इंसेप्क्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। लेकिन बिजली चोरी करने वाले ठेला व्यवसायियों ने पावर कॉर्पोरेशन के इंस्पेक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव पर जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले में इंस्पेक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव के चेहरे पर गंभीर चोंटे आई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने इंस्पेक्टर का मोबाइल फोन भी लूट लिया है। इस दौरान ड्राइवर ने इंस्पेक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव को ठेला व्यवसायियों से बचाने के लिए गाड़ी भगा दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से विभाग में हड़कंप मच गया है।
Also Read: मुजफ्फरनगर: मोहम्मद इस्लाम के घर वारंट तामील कराने पहुंचे दारोगा-सिपाही पर फायरिंग, फाड़ दी वर्दी
इस पूरी घटना का किसी ने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गाड़ी में बैठे इंस्पेक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव को लोग गाड़ी के भीतर घुसकर मार रहे हैं। पिटाई की वजह से उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )