बलिया : झोपड़ी में जा घुसी पुलिस जीप, हादसे में कई घायल, गाड़ी में मिली शराब की बोतलें

 

यूपी के बलिया जिले में एक पुलिस जीप एक झोपड़ी में जा घुसी. दरअसल, इस हादसे में झोपड़ी में सो रहे मासूम समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक गड़वार राजकुमार सिंह ने सभी घायलों को अपनी गाड़ी से आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया. हादसे में पुलिसकर्मियों की हल्की चोटें आई हैं. अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. न किसी भी तरह का मुकदमा हुआ है.

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, गड़वार थाना क्षेत्र के सिंहाचवर चट्टी पर सड़क के किनारे फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी निवासी दिग्विजय राम पंक्चर बनाने का काम करते हैं. उनका पूरा परिवार सड़क किनारे झोपड़ी में सोया हुआ था। इसी बीच फेफना थाने की पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर उसकी झोपड़ी में घुस गई. इसमें दिग्विजय राम (28) पुत्र उमाशंकर राम, चंदा देवी (24) पत्नी दिग्विजय राम और ऋषभ (3) गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिसकर्मी भी घायल

सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़वार पुलिस ने घायलों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं हादसा ग्रस्त वाहन में शराब की बोतलें देख लोग आक्रोशित हो गए. उनका आरोप था पुलिसकर्मी शराब पीकर वाहन चला रहे थे. गाड़ी में सवार पुलिस के जवान आलोक सिंह, धीरेंद्र सिंह, उमाशंकर को भी चोटें आई हैं. मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिसकर्मी वहां से निकल गए. एडिशनल एसपी समेत कई थानों की फोर्स वहां पर पहुंच गई

Also Read :  उन्नाव: हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेना पड़ा भारी, Video वायरल होने पर SP ने किया निलंबित

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )