Home Police & Forces महराजगंज: चिलचिलाती धूप में महिला के शव को कंधे पर लेकर 2.5...

महराजगंज: चिलचिलाती धूप में महिला के शव को कंधे पर लेकर 2.5 KM पैदल चले पुलिसकर्मी, SP ने दिया ईनाम

वैसे तो यूपी पुलिस के जवान हमेशा ही लोगों की मदद को तत्पर रहते हैं, पर कई बार वो ऐसा काम कर जाते हैं जो वाकई काबिले तारीफ होता है. मामला महराजगंज का है जहां कुछ पुलिसकर्मी अपनी जान पर खेलते हुए एक महिला के शव को कंधों पर उठाकर कई किमी तक चले. बड़ी बात ये है कि इसी रास्ते में एक हाथ से बना हुआ पुल भी था जिसे पुलिस टीम ने पार किया. इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद तो लोग भर भर के पुलिस के जवानों की सराहना कर रहे हैं.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के जंगल से सटे ग्राम टेढ़ी में रविवार को गेहूं के फसल में में आग लग गई थी. इस विकराल आग के चपेट में आने से गाँव के करीब बीस घर जलकर राख हो गए. आग की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला शिवराजी देवी (72) की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई थी.

ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पास के प्राइवेट ट्यूबवेल से पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी, क्योंकि टेढ़ी गांव चारों तरफ से नदी से घिरा हुआ है. जिसकी वजह से गांव में कोई वाहन नहीं आ सकता.

एसपी ने दिया इनाम

ऐसे में आग में झुलसकर वृद्ध महिला की मौत के बाद पुलिस ने शव को कंधे पर रखकर ढाई किलोमीटर चल गाँव के बाहर ले गई. शव को डेड बॉडी किट में रखकर बांस की अर्थी बनाकर पीएम के लिए भेजा गया. इस कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने पुलिसकर्मियों को पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने भी पुलिसकर्मियों के इस कदम की बेहद ही सराहना की.

Also Read : मुजफ्फरनगर: सिपाही ने जहर खाकर दे दी जान, लंबे समय से था परेशान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange