मथुरा: गिरिराज पर्वत पर जूते पहनकर चढ़े दारोगा और पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने पर लोगों ने की कार्रवाई की मांग

यूपी पुलिस के जवान हर तरह से लोगों की मदद को तैयार रहते हैं. पर कई बार ऐसा होता है कि उनसे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो माफ करने वाली नहीं होती. मामला मथुरा का है, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके क्रम में लोगों ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, गोवर्धन स्थित गिरिराज पर्वत पर जूते पहन चढ़े एक दरोगा सहित पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद से मामला बढ़ने लगा है.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, 14 अप्रैल से लापता सात वर्षीय बालिका की तलाश में पुलिस मान मर्यादा भूल गई. बालिका की तलाश करते दरोगा हरेंद्र मलिक के साथ अन्य पुलिसकर्मी जूते पहन कर गिरिराज पर्वत पर चढ़ गए. पुलिसकर्मी ये भूल गए कि गिरिराज पर्वत से करोड़ों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है. विश्व भर से आने वाले लोग गिरिराज जी की पूजा करते हैं. गिरिराज पर्वत पर जूते पहन चढ़े पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ तो क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश फैल गया.

Image

उठी कार्रवाई की मांग

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ वैसे ही जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महादेव शर्मा ने पुलिस कर्मियों के इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि, मथुरा के एसएसपी जब भी गोवर्धन आते हैं, वह बिना दर्शन किए नहीं जाते, उसके बावजूद कुछ पुलिसकर्मी आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसे लोगों को दंडित किया जाना चाहिए.

Also Read: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान- UP में भी लागू होना चाहिए कॉमन सिविल कोड, सरकार कर रही विचार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )