जिस खाकी से बड़े बड़े अपराधी डरते हैं बलिया (Ballia) जिले में वही खाकीधारी खुद डर के साए में जी रहे हैं. दरअसल, जिले में एक भीमपुरा नाम का थाना है, जहां थानाध्यक्ष के कमरे के गेट पर 24 साल से ताला लगा हुआ है. लोगों का ऐसा मानना है कि उस कमरे में भूत रहता है. डर का आलम कुछ ऐसा है कि इतने सालों में किसी ने अभी तक उस कमरे को खोलने की हिम्मत नहीं जुटाई.
न अफसर न थानेदार, किसी ने नहीं खोला ताला
जानकारी के मुताबिक, जब आप बलिया (Ballia) जिले के भीमपुरा थाने में जायेंगे तो वहां पहले कमरे में ही एक बड़ा सा ताला लगा हुआ है. ये जंग लगा हुआ और धुल जमा हुआ ताला अपनी दास्ताँ खुद दिखा देता है. बीते 24 सालों में न तो किसी थानेदार ने इस कमरे का ताला खोलने की हिम्मत जुटाई और न ही किसी अफसर ने मामले की तह तक पहुँचने का प्रयास किया.
अगर लोगों की मानें तो बीते 1995 में ग्रामपंचायत चुनाव के ठीक पहले एमए का छात्र व भीमपुरा थाना के प्रेमरजा गांव निवासी अटल बिहारी मिश्रा (22) बीएचयू वाराणसी से कृषक एक्सप्रेस ट्रेन से किडि़हरापुर रेलवे स्टेशन उतरकर अपने घर जा रहा था. किसी विवाद के चलते तत्कालीन थानाध्यक्ष रामबड़ाई यादव अचानक उस छात्र से भिड़ गए और बीच रास्ते से ही थाना लेते गए. इस दौरान उन्होंने अटल पर कुछ आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई की थी. बलिया (Ballia) के कई थानों की पुलिस, तीन सीओ व तत्कालीन एसपी ब्रजलाल की पिटाई की वजह से थाने में ही छात्र की मौत हो गयी थी. परिजनों को युवक का शव तक नहीं मिला. जिसका मामला अब तक न्यायालय में लंबित चल रहा है.
हर रोज होता था अपशगुन
घटना के बाद से ऐसा कहा जा रहा है कि वहां हर रोज कुछ न कुछ अपशगुन होता रहता था, जिसकी वजह से थानेदारों ने उस कमरे में बैठना बंद कर दिया. धीरे-धीरे जब पूरा कार्य ही बाहर होने लगा तो उस कमरे में ताला जड़ दिया गया ताकि किसी को कोई दिक्कत न होने पाए.
Also Read : फतेहपुर: लाइन में सिपाहियों को खड़ा करके ADG ने चेक किया मुंह, गुटखा खाने वालों को फ़ौरन किया सस्पेंड
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )