यूपी के हरदोई जिले में कच्ची शराब बनाने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ही आरोपी ने हमला कर दिया। इस हमले में चौकी प्रभारी के साथ साथ सिपाही भी घायल हुए हैं। घटना के बाद पुलिस ने घटना में 12 लोगों को नामजद करते हुए चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने मारपीट करने आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, यूपी के कई जिलों में सख्ती के बावजूद कच्ची शराब का कारोबार बड़ी तेजी से चल रहा है। इसी के अन्तर्गत कार्रवाई करना हरदोई पुलिस को मंहगा पड़ गया। दरअसल, कुरसठ चौकी प्रभारी राजपाल सिंह को ये सूचना मिली कि ग्राम बढ़ैयाखेड़ा में इतवारी पुत्र महावीर कच्ची शराब बना रहा है।
Also read: यूपी: तनावमुक्त होकर स्वस्थ माहौल में काम कर सकें पुलिसकर्मी, हर माह थानों में लगेंगे मेडिकल कैंप
खबर मिलने के तुरन्त बाद ही चौकी प्रभारी राजपाल सिंह, सिपाही प्रेम सिंह, मनोज कुमार और परशुराम ने बढ़ैयाखेड़ा पहुंचकर इतवारी के घर पर छापा डाल दिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इतवारी को पकड़ लिया और कच्ची शराब भी बरामद की। जैसे पुलिस टीम आरोपी को लेकर वहां से निकली वैसे ही उसके परिजनों ने टीम पर हमला कर दिया। जैसे तैसे पुलिसकर्मी खुद को बचाकर वाहन से निकले। लाठी डंडों से पुलिस टीम पर हुए हमले में चौकी प्रभारी राजपाल सिंह और सिपाही प्रेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इनके खिलाफ केस दर्ज
पुलिस टीम ने चौकी पहुंचकर इतवारी समेत उसके परिजन पवन पुत्र इतवारी, सुनीता पत्नी इतवारी, खुशबू पुत्री इतवारी, पूजा पत्नी नीरज, अशोक पुत्र मुनई, गीतापत्नी अशोक, नीरज पुत्र मुनई, बब्बू पुत्र शिवराज, आशादेवी पत्नी मुनर्ई, दिलीप पुत्र शिवराम, राजू पुत्र मुनई व तीन – चार अज्ञात यानी कि तकरीबन 12 लोगों पर केस दर्ज कराया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )