यूपी: स्कूल में बंद जानवरों को छुड़वाने पहुंची पुलिस पर हमला, भीड़ से सिपाही और खुद की जान बचाने के लिए दारोगा ने तानी रिवॉल्वर, मौके पर पहुंची 5 थानों की पुलिस 

कानपुर के बिधनू के नगवां गांव में ग्रामीणों ने बेसहारा मवेशियों को स्कूल परिसर में बंद कर जमकर हंगामा किया किया है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों संग भीड़ में मौजूद उपद्रवियों ने पथराव कर दिया और पुलिस की बाइक तोड़ने लगे। इस दौरान सिपाही और चौकी इंचार्ज जान बचाने के लिए स्कूल में ही छिप गए। लेकिन भीड़ को स्कूल में घुसता देखा चौकी इंचार्ज ने रिवॉल्वर निकाल ली। इस दौरान सूचना पाकर पांच थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है।

 

दारोगा और सिपाहियों पर उपद्रवियों ने की पत्थरबाजी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नगवां गांव में शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने करीब 30 बेसहारा मवेशियों को पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में बंद कर दिया। इस दौरान स्कूल पहुंचे टीचरों को ग्रामीणों ने वापस लौटा दिया। मामले की सूचना मिलने पर कोरियां चौकी इंचार्ज चंद्रप्रकाश तिवारी, दीवान कमलेश और सिपाही ओमवीर मौके पर पहुंचे।

 

Also Read : यूपी: थाने में पुलिसकर्मियों पर अचानक भड़का दारोगा, कनपटी पर तानी रिवाल्वर तो सिपाहियों ने मारा झपट्टा

Kanpur
पुलिस की बाइक क्षतिग्रस्त

इस दौरान चौकी इंचार्ज ने ग्रामीणों से मवेशियों को छोड़ने को कहा। लेकिन ग्रामीणों के न मानने पर पुलिस ने स्कूल गेट का ताला तोड़ दिया। ऐसा करता देख भीड़ ने दारोगा और सिपाहियों पर पथराव करना शुरू कर दिया। पत्थरबाजी में दारोगा, दीवा और सिपाही को पीठ और हाथ में पत्थर लगे हैं। ऐसे में खुद को बचाने के लिए दारोगा ने सिपाहियों संग स्कूल में छिपकर थाना पुलिस को जानकारी दी।

 

Also Read : मुजफ्फरनगर: 100 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार गोकश सलीम और गुलफाम, सिपाही को लगी गोली

 

उपद्रवियों को स्कूल में घुसता देख चौकी इंचार्ज ने निकाली रिवॉल्वर

इस दौरान  उपद्रवियों ने स्कूल का गेट बाहर से बंद कर दारोगा की बाइक तोड़ दी। वहीं, पत्थरबाजी कर रहे उपद्रवियों को स्कूल में घुसते देख चौकी इंचार्ज ने रिवाल्वर निकाल कर खदेड़ा। सूचना पर फोर्स संग पहुंचे इंस्पेक्टर बिधनू द्रविण कुमार सिंह ने लाठियां पटककर भीड़ को खदेड़ा। बलवा की जानकारी पर नौबस्ता, घाटमपुर, किदवईनगर, जूही, बर्रा का फोर्स पहुंच गया। भारी फोर्स देख ग्रामीण घरों में दुबक गए।

विद्यालय में बंद मवेशी

Also Read : यूपी: फेसबुक पर हिंदू बता की लड़की से दोस्ती, फिर भाइयों संग किया गैंगरेप, आरोपियों ने वीडियो बनाकर कराई जबरन शादी

 

बिधनू इंस्पेक्टर द्रविण कुमार सिंह ने बताया कि करीब 50 उपद्रवियों के नाम चिह्नित कर बलवा समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई कर धरपकड़ की जाएगी। वहीं बिधनू के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील द्विवेदी ने कहा कि इस तरह आये दिन विद्यालयों में मवेशियों को बंद करके शिक्षण कार्य को बाधित करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )