यूपी में अब पुलिसकर्मी ना सिर्फ लड़ाई झगड़े सुलझाएंगे, बल्कि अगर किसी अन्य विभाग की शिकायत आती है तो उनको भी दूर करेंगे। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि कानपुर आईजी का कहना है। दरअसल, कानपुर आईजी निरीक्षण के लिए कन्नौज जिला पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, अब पुलिसकर्मी हर विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनेगी और उच्चाधिकारियों के सहयोग से उसी विभाग के अधिकारी से समन्वय स्थापित कर निस्तारण कराएगी।
सूचना तंत्र होगा मजबूत
जानकारी के मुताबिक, कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने सोमवार को कन्नौज कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आदेश दिए कि अब पुलिस केवल लड़ाई-झगड़े ही नहीं, बल्कि हर विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनेगी और उच्चाधिकारियों के सहयोग से उसी विभाग के अधिकारी से बातचीत करके समस्या का निस्तारण कराएगी। सिपाही सूचनातंत्र को मजबूत करेंगे, जिससे कि क्षेत्र में होने वाले हर छोटे-मोटे अपराध की जानकारी मिल सके और त्वरित कार्रवाई की जा सके।
also read: UP के इस IPS के घर चस्पा हुआ भगोड़े का नोटिस, पुलिस ने बजवाई डुगडुगी
दिए ये भी आदेश
बता दें कि इस दौरान आईजी ने कहा कि वरिष्ठ उपनिरीक्षक विक्रम सिंह को टॉप-10 अपराधियों की सूची फोटो समेत तिराहों-चौराहों पर लगवाने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को भी अपने जिले के टॉप टेन अपराधियों के बारे में पता लग सके और वो जागरूक रहे।
दूसरी तरफ हेल्पडेस्क में उपनिरीक्षक पारुल चौधरी को प्रार्थना पत्र के साथ रसीद भी देने के लिए कहा, जिसकी कार्बन कापी पुलिस के पास रहेगी और उसे रजिस्टर पर भी दर्ज किया जाएगा। इसके बाद कोतवाली में पुलिस अधिकारियों व सिपाहियों के साथ बैठक की, जिसमें बताया कि प्रशासन आपके द्वार अभियान के तहत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। ताकि लोगों तक पुलिस पहुंच सके।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )