मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है. जहां के गोमती नगर के विभूति खंड थाना के पुलिसकर्मी योगेंद्र नाथ राय ने अपने बेटे को यूपी की अंडर-19 क्रिकेट टीम में खिलाने का झांसा देकर एक लाख 80 हजार रूपये ठगने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्रभारी निरीक्षक राजीव द्विवेदी ने बताया कि पुलिसकर्मी ने उन्नाव जिले के निवासी अनुराग मिश्रा के खिलाफ शिकायत की थी. उनकी तरफ से केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
प्रभारी निरीक्षक राजीव द्विवेदी ने बताया कि योगेंद्र नाथ राय मूल रूप से बलिया के टेकरा गांव के रहने वाले हैं. उनका बेटा क्रिकेट खिलाड़ी है. वर्ष 2017 उनकी मुलाकात उन्नाव के अनुराग मिश्रा से हुई थी. अनुराग ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली और झांसी में क्रिकेट के खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं से अपने संबंध बताते हुए योगेंद्र को प्रभाव में ले लिया और उनके बेटे को यूपी की अंडर-19 क्रिकेट टीम में खिलाने का भरोसा दिलाया. इस काम के लिए उसने तीन लाख का खर्च बताया था. बेटे के भविष्य के लिए योगेंद्र ने उसकी बात मान ली. उन्होंने अनुराग को एडवांस के तौर पर डेढ़ लाख रुपए का चेक और तीस हजार रूपये नकद दे दिया. हालांकि, बाद में पुलिसकर्मी योगेंद्र के बेटे का अंडर-19 टीम में चयन नहीं हुआ.
Also Read: मेरठ: घायल बेटी को लेकर महिला थाने पहुंचा पिता, पुलिसकर्मियों ने धक्का देकर भगाया
इसके बाद उन्होंने अपना रुपया वापस मांगा तो वह कोई ना कोई बहाना बना लेता. योगेंद्र ने अनुराग के घर जाकर उसके माता-पिता से रुपए वसूलने की शिकायत की. जिसके बाद उसने दस हजार रूपये खर्च होने की बात कहते हुए सिर्फ इ लाख 70 हजार का चेक दिया. योगेंद्र ने चेक को बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया. इसके बाद वह दोबारा उन्नाव गए, लेकिन रुपया वापस नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई.
उधर, आरोपी अनुराग मिश्रा का कहना है कि क्रिकेट टीम में चयन के नाम पर रुपए लेने का आरोप गलत है. उसने योगेंद्र से रुपए उधार लिए थे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )